Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीतीश ने ली शपथ, क्या बोले लालू यादव...

हमें फॉलो करें नीतीश ने ली शपथ, क्या बोले लालू यादव...
, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (12:14 IST)
रांची। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा...

* 16 नवंबर 1991 को सीतारामसिंह की हत्या हुई। 
* नीतीश कुमार पर मर्डर का केस है। उन्होंने सीताराम सिंह की हत्या की। 
* इस मामले में हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। 
* विधायकों को रात भर बंद कर रखा गया। 
* बड़ी पार्टी होने के बाद भी हमें क्यों नहीं बुलाया। 
* नीतीश कुमार हैं कुर्सी के लालची। 
* नीतीश ने मुझसे छल किया। 
* नीतीश ने कभी फोन नहीं किया। 
* जो दोस्त होता है मुश्किल में काम आता है। 
* नीतीश सीबीआई का केस दर्ज करवाया। 
* तेजस्वी ने कौन सा घपला किया। 
* नीतीश ने घर आकर समर्थन मांगा। 
* दोनों में मैच फिक्स था। 
* नीतीश नकली इमेज बनाकर प्रचार करवाते थे। 
* नीतीश ने भाजपा नेताओं पर खाने पर बुलाकर पत्तल खींची थी। 
* सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रचार ढोंग था।  
* नीतीश कुमार अवसरवादी नेता निकले। 
* नीतीश ने भी उस दौरान ढोंग रचा। 
* मोदी ने कहा था, 'नीतीश के डीएनए में दोष'। 
* मोदी ने लोगों को बेवकूफ बनाया।
* हम सत्ता के लोभी नहीं। 
* मोदी ने अच्छे दिनों का झांसा दिया। 
* मोदी ने काला धन लाने का ढोंग रचा। 
* चुनाव में मोदी ओछी बात करते थे।  
* बिहार की जनता ने मोदी को खाली हाथ लौटाया। 
* लालू यादव ने कहा, बिहार बहुत जागरुक प्रदेश है। 
* देश को जोड़ने का श्रेय जाता है। 
* अफसोस की हमारे बीच कोई गांधी नहीं 
* आरएसएस के लोगों ने गांधी की हत्या की। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामेश्वरम में पीएम मोदी, कलाम स्मारक का किया उद्घाटन...