Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश से बचने के लिए लारा ने किया यह काम, महेश भूपति स्तब्ध

Advertiesment
हमें फॉलो करें बारिश से बचने के लिए लारा ने किया यह काम, महेश भूपति स्तब्ध
मुंबई , बुधवार, 30 अगस्त 2017 (12:17 IST)
मुंबई में सोमवार रात से हो रही भारी बारिश जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। सड़कें नदियों में तब्दिल हो गई और पानी लोगों के घरों में घुस गया। ऐसी स्थिति में पानी को घर में आने से रोकने के लिए फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता ने अपने घर के दरवाजे पर रंग-बिरंगे तौलिये लगा दिए।
 
लेकिन ये रंग-बिरंगे तौलिये कोई आम तौलिये नहीं हैं। ये सभी उनके पति और टेनिस स्टार महेश भूपति द्वारा ग्रेंडस्लेम में इस्तेमाल किए गए तौलिये हैं। कोई विंबलडन का है तो कोई यूएस ओपन का। कोई ऑस्ट्रेलियाई ओपन का है तो कोई फ्रेंच ओपन का।
 
ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लारा ने लिखा है, 'तौलियों का अच्छा इस्तेमाल। सुरक्षित रहिए और घर के अंदर रहिए।'
 
हालांकि उनकी इस हरकत से पति महेश भूपति थोड़े आहत लगे और उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर ज़ाहिर करते हुए लिखा, 'कहीं तुम मज़ाक तो नहीं कर रही...ये मेरी सालों की कठिन मेहनत थी।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुबह होते ही घरों के लिए रवाना हुए दफ्तरों में फंसे लोग