Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Jammu Kashmir Encounter : लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर ढेर, श्रीनगर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jammu Kashmir Encounter : लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर ढेर, श्रीनगर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू , शनिवार, 2 नवंबर 2024 (18:37 IST)
श्रीनगर में 3 साल के बाद एक बार फिर मुठभेड़ें लौट आई हैं, लेकिन इस बार बड़ी कामयाबी के साथ। मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के खानयार इलाके में शनिवार को शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर उस्मान भाई मारा गया। जबकि अनंतनाग में 2 आतंकी मारे गए। चार सैनिक भी इन मुठभेड़ों में जख्मी हुए हैं। 
पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विधि कुमार बिरदी ने बताया कि खानयार में दिनभर चली गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा का सबसे वांछित कमांडर उस्मान भाई मारा गया।

उस्मान कई आतंकवाद से संबंधित मामलों में वांछित था। इसमें गैर-स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों की हत्या भी शामिल थी। अधिकारी ने कहा कि वह इंस्पेक्टर मंजूर की हत्या में भी शामिल था।
 
 इससे पहले एक संयुक्त टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक क्षेत्र में अभियान जारी था जबकि कश्मीर में पिछले 36 घंटों में आतंकी हमलों में तेजी आई है।

तीन जगहों पर मुठभेड़ें जारी हैं और अभी तक 3 आतंकी मारे जा चुके हैं। चार सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं। अनंतनाग के शंगुस इलाके के हलकान गली में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि श्रीनगर के खान्यार इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी द्वारा गोलीबारी किए जाने के उपरांत आरंभ हुई मुठभेड़ समाचार भिजवाए जाने तक जारी थी जबकि बांडीपोरा में पनार इलाके में आतंकियों द्वारा 14 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला किए जाने के उपरांत जंगलों में भाग गए आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है। इस बीच कल देर रात बडगाम के मागाम में आतंकी हमले में जख्मी हुए दोनों प्रवासी नागरिकों की हालत अब बेहतर बताई जा रही है।
 
अनंतनाग में जारी मुठभेड़ को लेकर सेना का पोस्ट सामने आया है। चिनार कार्प्स, भारतीय सेना ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि विशिष्ट इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ द्वारा जनरल एरिया हलकान गली, अनंतनाग में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

2 नवंबर को, हलकान गली के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई और सतर्क सैनिकों द्वारा चुनौती दी गई, जिसके परिणामस्वरूप, आतंकवादियों ने हमारी ही टुकड़ी पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन जारी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक विदेशी था, जबकि दूसरा स्थानीय था। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि आतंकी किस समूह से जुड़े थे, इसका पता लगाया जाना अभी बाकी है। सुरक्षा बलों ने इस सूचना के बाद अभियान शुरू किया कि इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के खान्यार इलाके में आतंकियों से उस समय आज सुबह मुठभेड़ आरंभ हो गई जब तलाशी अभियान में जुटे सैनिकों पर आतंकियों ने गोलियां बरसानी आरंभ की। अधिकारियों का कहना था कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक से ज्यादा आतंकियों के शामिल होने की खबर थी। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि जारी मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ और एसओजी के दो जवानों समेत चार लोगों को गोली लगी है। अधिकारी ने बताया कि चारों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
 
हालांकि बांडीपोरा के पनार गांव में 14 आरआर के कैंप पर गोलियां बरसा कर जंगलों की ओर भाग जाने वाले अज्ञात आतंकियों के प्रति फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी और न ही वे हाथ आए थे। हालांकि सुरक्षाबलों ने संयुक्त तौर पर इलाके में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान को तेज किया था।
 
इस बीच कल देर रात आतंकियों ने उत्तरप्रदेश के दो प्रवासी श्रमिकों को गोली मार कर जख्मी कर दिया था। उनकी पहचान सहारनपुर के उस्मान मलिक और सोफियान के तौर पर की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों घायलों की हालत अब बेहतर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्री वाली स्कीम को लेकर PM मोदी के तंज पर आया प्रियंका गांधी का बयान