Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर, GSTR 3बी भरने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ी

हमें फॉलो करें खुशखबर, GSTR 3बी भरने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ी
नई दिल्ली , बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (14:40 IST)
नई दिल्ली। जीएसटी परिषद ने रीयल एस्टेट तथा लॉटरी पर जीएसटी दर में बदलाव के निर्णय को रविवार तक टाल दिया है। परिषद ने जनवरी महीने के लिए कंपनियों को बिक्री का रिटर्न दायर करने की अंतिम तिथि भी शुक्रवार तक बढ़ा दी है।
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी परिषद की बुधवार को हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि रिटर्न भरने की भीड़ को देखते हुए जम्मू-कश्मीर को छोट कर सभी राज्यों में इसके लिए अंतिम तिथि 22 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। जम्मू कश्मीर के लिये यह समय सीमा 28 फरवरी तक बढ़ाई गई है। जीएसटीआर-3बी दायर करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी को समाप्त हो रही है।
 
जेटली ने निर्माणाधीन घरों पर जीएसटी दर के बारे में कहा कि कुछ राज्यों ने इस बाबत प्रत्यक्ष तौर पर मिल कर पक्ष रखने की बातें की हैं। इस बारे में निर्णय लेने के लिये जीएसटी परिषद की बैठक 24 फरवरी को हो सकती है।
 
जेटली ने कहा कि रीयल एस्टेट और लॉटरी के बारे में चर्चा जारी रहेगी। उन्होंने कहा, 'आज की बैठक रविवार तक के लिए टाल दी गई है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी बोले, पुलवामा हमला दुनिया पर छाए कहर की एक और क्रूर निशानी