Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Petrol Diesel Prices: सरकार गठन के बाद जारी हुए पेट्रोल डीजल के नए दाम, जानें ताजा भाव

दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 94.76 और डीजल का 87.66 रुपए

हमें फॉलो करें Petrol Diesel Prices: सरकार गठन के बाद जारी हुए पेट्रोल डीजल के नए दाम, जानें ताजा भाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 10 जून 2024 (11:32 IST)
Petrol Diesel Prices: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई सरकार के गठन के अगले दिन यानी 10 जून को पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं। आम चुनाव से पहले मार्च में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर देश में ईंधन की कीमतें निर्भर करती हैं। क्रूड ऑइल (Crude Oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव से भारत में ईंधन की कीमतों में बदलाव होता है।

 
आज 10 जून को देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज भी सभी शहरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। ऐसे में टंकी फुल करवाने से पहले आप जानें कि आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव?
 
देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम : दिल्ली में पेट्रोल 94.76 और डीजल 87.66, मुंबई में पेट्रोल 104.19 और डीजल 92.13, चेन्नई में पेट्रोल 100.73 और डीजल 92.32 तथा कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल 103.93 और डीजल 90.74 रुपए पर मिल रहा है।

 
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव : नोएडा में पेट्रोल 94.81 और डीजल 87.94, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 और डीजल 88.03, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 और डीजल 82.38, बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपए और डीजल 85.92, हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 और डीजल 95.63, जयपुर में पेट्रोल 104.86 और डीजल 90.34, पटना में पेट्रोल 105.16 और डीजल 92.03 और लखनऊ में पेट्रोल 94.63 और डीजल 87.74 रुपए प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
 
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में सफाईकर्मी को ट्रेन के डिब्बे में दो हिस्सों में मिला महिला का शव