Petrol Diesel Price: देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। ये कंपनियां हर दिन देश में सुबह 6 बजे शहरों और राज्यों के हिसाब से ईंधन दाम (fuel prices) तय करती हैं। यह कीमत कई अलग-अलग फैक्टरों पर निर्भर करती है। इसमें से एक है कच्चे तेल (crude oil) के दाम।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखी गई है। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑइल की कीमत 0.07 फीसदी कम होकर 95.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है, वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑइल के दाम में 1 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 90.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है।
देश के 4 प्रमुख शहरों में नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 तथा चेन्नई में पेट्रोल 102.74 और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
इसी प्रकार इन प्रमुख शहरों में इंदौर में पेट्रोल 108.66 और डीजल 93.94, आगरा में पेट्रोल 96.38 और डीजल 89.55, गोरखपुर में पेट्रोल 96.74 और डीजल 89.92, वाराणसी में 97.49 और डीजल 90.67, अजमेर में पेट्रोल 108.20 और डीजल 93.47, जयपुर में पेट्रोल 109.05 और डीजल 94.25, पटना में पेट्रोल 107.80 और डीजल 94.56 और नोएडा में पेट्रोल 96.58 और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
Edited by: Ravindra Gupta