Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के ताजा दाम जारी, जानें क्या हैं देशभर में कीमतें
कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
Petrol Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) ने आज 5 अप्रैल के लिए देशभर में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। हर दिन सुबह 6 बजे कीमतों में बदलाव होता है। इसके मुताबिक आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है जबकि कुछ राज्यों में इसकी कीमतों में मामूली वृद्धि देखने को मिली है। दूसरी ओर कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं।
देश के प्रमुख महानगरों में ताजा भाव : दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 104.21 और डीजल 92.15, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76 और चेन्नई में पेट्रोल 100.75 और डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर है।
इन राज्यों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम : आज यूपी में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। यहां पेट्रोल के दाम 21 पैसे घटकर 94.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे घटकर 87.55 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा पंजाब में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे घटकर 96.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 25 पैसे घटकर 86.85 रुपए प्रति लीटर हो गई है, वहीं अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी हैं।
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा : आज कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। आंध्रप्रदेश, गोवा, असम, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी और तेलंगाना में ईंधन महंगा हुआ है।
Edited by: Ravindra Gupta