Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, जानें देशभर का ताजा मौसम, IMD अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Latest Weather News 16 July 2025

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 16 जुलाई 2025 (08:57 IST)
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मानसून (monsoon) के जोर पकड़ने से राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश (heavy rains) व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से कमी होगी। आईएमडी ने देश के अन्य राज्यों को लेकर भी अलर्ट किया है।
 
आईएमडी के अनुसार 16 से 21 जुलाई के दरमियान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तरप्रदेश में बारिश की संभावना है। 17 और 18 जुलाई को दिल्ली में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 16 से 19 जुलाई के दरमियान मध्यप्रदेश में तथा 16 से 17 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में बारिश का अनुमान है।ALSO READ: Weather Update : मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए क्या है अन्य राज्यों का हाल?
 
आईएमडी के अनुसार गत दिनों राजधानी दिल्ली समेत इसके एनसीआर क्षेत्र में मानसून की एंट्री हो चुकी है। इस कारण यहां बारिश देखने को मिल रही है। बीते 14 जुलाई शाम में दिल्ली समेत नोएडा में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली से एनसीआर में और भी बारिश हो सकती है।
 
दिल्ली-NCR का मौसम : IMD की रिपोर्ट के अनुसार आज दिल्ली के अलग से अलग स्थानों (बवाना, कंझावला, रोहिणी, मुंडाका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, दिल्ली कैंट) में बारिश हो सकती है। आज राजधानी में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे गरज व बिजली के साथ मध्यम बारिश होगी। 17 और 18 जुलाई को दिल्ली में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की से हल्की बारिश, गरज व बिजली चमक सकती है। 19 और 20 जुलाई को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, बहुत हल्की बारिश होगी। दिल्ली में 21 जुलाई को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। गरज व बिजली के साथ हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।ALSO READ: Weather Update: किन राज्यों पर मानसून मेहरबान, कहां लोगों को बारिश का इंतजार?
 
एक अच्छी तरह से चिन्हित निम्न दबाव का क्षेत्र वर्तमान में पूर्वोत्तर राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश पर स्थित है। इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में उत्तर राजस्थान की ओर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है। एक डिप्रेशन झारखंड और उससे सटे क्षेत्रों में स्थित है, जो लगभग 24° उत्तरी अक्षांश और 86.7° पूर्वी देशांतर के पास है। यह प्रणाली पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में झारखंड और दक्षिण बिहार होते हुए पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ सकती है। मानसून ट्रफ समुद्र तल पर अब बीकानेर, उत्तरी राजस्थान के मध्य हिस्सों में स्थित निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, ग्वालियर, प्रयागराज और डिप्रेशन के केंद्र से होकर गुजर रही है।
 
webdunia
हिमाचल में 200 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट : शिमला से मिले समाचारों के अनुसार मौसम विभाग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के 2 से 9 जिलों में इस सप्ताह भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया और राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद कुल 199 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार 20 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 14 जुलाई तक लगभग 105 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से 61 लोगों की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 44 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुईं जबकि 184 लोग घायल हुए हैं, वहीं 35 लोग लापता हैं।ALSO READ: गुरुग्राम में बारिश से लगा जाम, प्रशासन ने जारी किया वर्क फ्रॉम होम का निर्देश
 
एसईओसी के अनुसार हिमाचल प्रदेश को वर्षाजनित घटनाओं में 786 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। राज्य में इस मानसून के 31 बार बाढ़, 22 बार बादल फटने और 18 बार भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। आपदा प्रभावित मंडी जिले में लगभग 141 सड़कें बंद हैं और मंगलवार शाम तक जलापूर्ति की 171 योजनाएं और 68 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं।
 
इस बीच शिमला के उपनगर जुब्बड़हट्टी में सोमवार शाम से 56.8 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद काहू में 39.5 मिलीमीटर, बिलासपुर में 31.3 मिलीमीटर, स्लैपर में 30.1 मिलीमीटर, कसौली में 28 मिलीमीटर, धर्मपुर में 24.2 मिलीमीटर, कुफरी में 23.5 मिलीमीटर, मुरारी देवी में 21.8 मिलीमीटर, शिमला में 20.8 मिलीमीटर, पच्छाद में 19.1 मिलीमीटर, करसोग में 19 मिलीमीटर, धौलाकुआं में 18.5 मिलीमीटर और जोत में 17.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
सुंदरनगर, पालमपुर और शिमला में गरज के साथ बारिश हुई जबकि कुफरी और धौलाकुआं में 37 से 41 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। अधिकारियों ने बताया कि 30 जून की रात मंडी के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बाद बह गए 27 लोगों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान अब भी जारी है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तर केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दर्ज की गई। हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा पूर्वी राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और झारखंड में हुई।
 
हल्की से मध्यम बारिश पूर्वोत्तर भारत, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, उत्तर तमिलनाडु के तटीय भागों और तटीय आंध्रप्रदेश में देखी गई। हल्की वर्षा तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, पश्चिम राजस्थान तथा सौराष्ट्र और कच्छ में दर्ज की गई।
 
आज बुधवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज बुधवार, 16 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हो सकती है।
 
यहां होगी हल्की से मध्यम बारिश : हल्की से मध्यम बारिश सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तर बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संभव है। हल्की वर्षा मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम राजस्थान और सौराष्ट्र एवं कच्छ में भी हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE : दिल्ली के 2 स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप