Weather Update: एमपी समेत 7 राज्यों में आज ओलावृष्टि का अंदेशा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आईएमडी ने बताया कि आज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी इन राज्यों में कहर ढहा सकती है। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में भी कुछ-कुछ ऐसे ही स्थिति बने रहने की संभावना है।
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड या छत्तीसगढ़ के लिए एक अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार इन राज्यों में आज गरज के साथ बिजली गिर सकती है, जो लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी करते हुए आईएमडी ने बताया कि आज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी इन राज्यों में कहर ढहा सकती है। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में भी कुछ-कुछ ऐसे ही स्थिति बने रहने की संभावना है।
तेज हवा चलने और ओलावृष्टि का अंदेशा : आईएमडी के अनुसार उपरोक्त राज्यों में आज करीब 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान जमकर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से कई स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। 2 अप्रैल यानी आज भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
ALSO READ: सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना
उत्तर भारत में भीषण गर्मी : उधर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान की बात की जाए तो यहां तापमान तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है। इस बार देश में प्रचंड गर्मी पड़ने का भी अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही एसी-कूलर चलाने का वक्त गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम सहित अंबाला, चंडीगढ़, मेरठ और अमृतसर जैसे शहरों में आने वाला है। पिछले कुछ दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली थी लेकिन अब आने वाले दिनों में लोगों पर गर्मी कहर बनकर टूट सकती है।
मराठवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र : मराठवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जो समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है, जो मराठवाड़ा पर चक्रवाती परिसंचरण के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर है।
पिछले 24 घंटों के मौसम की गतिविधि : पिछले 24 घंटों के दौरान असम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। विदर्भ, मराठवाड़ा, गोवा, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटें पड़े।
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में दिन और रात के तापमान में मामूली वृद्धि हुई।
आज बुधवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज बुधवार, 2 अप्रैल को मध्यप्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 39 से 60 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 1 से 4 अप्रैल के बीच दक्षिणी मध्यप्रदेश और विदर्भ, 1 और 2 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा तथा 2 और 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में ओलावृष्टि होने की संभावना है।
3 और 4 अप्रैल को तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों तथा 3 से 6 अप्रैल के बीच केरल में भारी वर्षा हो सकती है। उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान में और वृद्धि हो सकती है।
सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग इलाकों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है।(Photo courtesy : IMD)
Edited by: Ravindra Gupta