Weather Updates: उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश, भूस्खलन से कई लोग लापता
हिमाचल प्रदेश में बारिश से 5 लोगों की मौत, 45 लापता
Weather Updates: उत्तर भारत (North India) के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश (torrential rains) के कारण भूस्खलन (landslides) और नदियों के उफान पर आ जाने के कारण 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और कई घर बह गए तथा सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। बारिश (rain) और भूस्खलन के चलते कई लोग लापता हैं, ऐसे में बचाव दल उखड़ चुके पेड़ों और ढह चुकी इमारतों के बीच से जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
केरल के वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों की संख्या गुरुवार को 190 तक पहुंच गई। प्रशासन ने बचाव अभियान जारी रहने के बीच मृतक संख्या बढ़ने की आशंका प्रकट की है। उत्तराखंड में रातभर हुई भारी बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो गई, कई घर ध्वस्त हो गए और कई इलाके जलमग्न हो गए। हरिद्वार जिले में 6, टेहरी में 3, देहरादून में 2, चमोली में 1 व्यक्ति की जान चली गई।
पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश भी मानसून के कहर से जूझ रहा है, जहां बादल फटने की कई घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग लापता हो गए। घर, सड़कें और पुल कीचड़ और पानी की तेज धार में बह गए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। शाह ने उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
राजस्थान में 3 की डूबने से मौत : राजस्थान के जयपुर में गुरुवार सुबह विश्वकर्मा इलाके में एक घर के बेसमेंट में बारिश का पानी घुस जाने से एक परिवार के 3 सदस्यों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य के झालावाड़ जिले में एक महिला सहित 3 लोग कालीसिंध नदी में बह गए। तीनों मोटरसाइकल से गागरोन पुल से गुजर रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 8.30 बजे पिछले 24 घंटों में करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, चूरू, भरतपुर, टोंक, सीकर, हनुमानगढ़, धौलपुर, नागौर और झुंझुनू में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। जम्मू क्षेत्र के बड़े हिस्से में भारी बारिश के बाद 60 वर्षीय 1 व्यक्ति का शव नदी से निकाला गया जबकि 2 घर और सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
कर्नाटक में उडुपी जिले के नेल्लिकारू गांव में भारी से बहुत भारी वर्षा के कारण एक मकान के आंशिक रूप से ढह जाने से 56 वर्षीय 1 महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 2 दिनों में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने शुक्रवार को गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश तथा 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त करते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से 5 लोगों की मौत, 45 लापता : शिमला व मंडी से मिले समाचारों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की कई घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 45 व्यक्ति लापता हैं तथा बारिश के कारण कई मकान, पुल और सड़कें बह गई हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाना इलाकों, मंडी के पधर और शिमला जिले के रामपुर में बादल फट गया।
स्थानीय मौसम केंद्र ने गुरुवार को कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ छींटें और बिजली गिरने को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया। हिमाचल प्रदेश के आपात अभियान केंद्र के अनुसार मंगलवार तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार राज्य में 27 जून को मानसून के पहुंचने के बाद से बारिश से जुड़ीं घटनाओं में 65 लोग मारे जा चुके हैं। प्रदेश को 433 करोड़ रुपए का नुकसान भी पहुंचा है।
दिल्ली-एनसीआर में 6 अगस्त तक बारिश : वर्तमान में मानसून काफी सक्रिय है और पहाड़ के लेकर मैदान तक पानी ही पानी दृष्टिगोचर हो रहा है। उत्तराखंड में भारी बारिश हुई और हरिद्वार में एक पुल टूट जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 दिन पहले जोरदार बारिश हुई। इसके बाद कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। हालांकि इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 6 अगस्त तक लोगों को बारिश झेलनी होगी। इस दौरान कभी रुक-रुककर तो कभी तेज बारिश की संभावना है। जलभराव और अन्य कारणों से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
अन्य राज्यों में भी वर्षा की संभावना : इसके साथ ही साथ उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लेकिन अगले 4 से 5 दिनों में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में बारिश धीरे-धीरे कम हो जाएगी। अभी राजस्थान में बारिश जारी रहेगी, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भारी वर्षा की संभावना है।
हिमाचल में बाढ़ के खतरे के मद्देनजर सेना तैनात : हिमाचल में बारिश से बने बाढ़ के हालातों के बाद सेना बुलाई गई है। स्थानीय प्रशासन की तरफ सुबह 9 बजे राहत बचाव के लिए सेना की मदद का अनुरोध किया गया था। सेना के कुल 160 जवान राहत बचाव के काम में जुटे हैं। एयरफोर्स भी अलर्ट पर है। चंडीगढ़ और सरसाव बेस पर हेलिकॉप्टर स्टैंडबाय पर हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश, हरिद्वार में टूटा पुल : उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण गढ़ मीरपुर गांव का एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से गंगा की सहायक नदियों का जलस्तर अपने चरम पर पहुंच गया है। पूरे इलाके के ग्रामीणों को निचले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है। पहाड़ के लेकर मैदान तक पानी ही पानी है। गढ़वाल, कुमाऊं में हर जगह भारी बारिश का कहर देखने को मिल रही है।
मानसून की धुरी का पश्चिमी छोर सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में है और पूर्वी छोर समुद्र तल पर सामान्य के करीब है। औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब फिरोजपुर, चंडीगढ़, देहरादून, बरेली गोरखपुर, भागलपुर, बांकुरा से होकर पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। निचले स्तर पर दक्षिणी असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उत्तरी अरब सागर पर समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। समुद्र तल से 4.5 से 5.8 किमी ऊपर के बीच लगभग 20 डिग्री उत्तर में कतरनी क्षेत्र ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ बना हुआ है। दक्षिण गुजरात से लेकर केरल तट तक अपतटीय ट्रफ स्तर पर बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरी पंजाब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, झारखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और तटीय ओडिशा में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्यप्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, विदर्भ मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, रायलसीमा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश हुई।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शुक्रवार, 2 अगस्त को पूर्वी और उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु के आंतरिक कर्नाटक और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
Edited by: Ravindra Gupta