Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश होने की संभावना, जानें देश के अन्य राज्यों का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-NCR में बारिश के बावजूद दिल्ली में उमसभरी गर्मी सता रही है। यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Latest Weather News 7 July 2025

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 7 जुलाई 2025 (08:50 IST)
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज भी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत में अगले 1 हफ्ते तक बारिश (rain) का सिलसिला जारी रहेगा। उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी बारिश के आसार हैं। उधर यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं, वहीं बंगाल के अधिकांश इलाकों में भी गरज के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 1 हफ्ते तक पूरे उत्तर भारत में मानसून का असर देखने को मिलेगा।
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि बारिश के बाद भी उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है। उधर यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं, वहीं बंगाल के अधिकांश इलाकों में भी गरज के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 1 हफ्ते तक पूरे उत्तर भारत में मानसून का असर देखने को मिलेगा।
 
webdunia
हिमाचल के 3 जिलों में रेड अलर्ट : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में रविवार को कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। स्थानीय मौसम केंद्र ने रविवार को कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में अत्यधिक बारिश के पूर्वानुमान के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति को छोड़कर 7 अन्य जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 
मंडी जिले में पधर क्षेत्र के शिलभडानी गांव में स्वाड नाला में बादल फटने की घटना के बाद संपर्क मार्गों और छोटे पुलों को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं। हालांकि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। राज्य में 20 जून को मानसून के आगमन के बाद से अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 47 मौत बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन जैसी वर्षा जनित घटनाओं में हुई हैं। अब तक 115 लोग घायल हुए हैं।
 
बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट : पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में कम दबाव बनने की संभावना है जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। पुरुलिया, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कुछ हिस्सों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम वर्धमान, पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और बांकुड़ा जिलों में भी 7 से 11 सेमी तक भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि उपहिमालयी जिलों दार्जिलिंग, आजिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार के कुछ हिस्सों में 10 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तरप्रदेश में बारिश कब होगी? : उत्तरप्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश में 9 जुलाई तक ऐसी ही बारिश होती रहेगी। इन दिनों में प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और संतरवि दास नगर में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
 
मध्यप्रदेश में वर्षा की संभावना : आज से 8 जुलाई तक जबलपुर, भोपाल, विदिशा सहित कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। तेज बारिश के साथ बिजली, गरज और तेज हवाएं चलेंगी। यह सिस्टम आगे बढ़कर 8 और 9 जुलाई को पूर्वी राजस्थान को प्रभावित करेगा।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: ब्रिक्स देश आतंकवाद के खिलाफ आए एक साथ, ट्रंप को भी मैसेज