Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर से ठंड का प्रकोप, दक्षिण में गर्मी के तेवर हुए तेज
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से भारी बर्फबारी और भारी बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है और उसका सीधा असर अब एनसीआर के लोगों पर भी हो रहा है।
Weather Update: फरवरी के अंतिम और मार्च के प्रथम सप्ताह में लगा था कि शीत ऋतु बिदा हो चुकी है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई बारिश और बर्फबारी (snowfall) से मौसम ने एक बार फिर से पलटी मार ली है।
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम को फिर से ठंड : आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में चल रही तेज हवाओं के चलते सुबह-शाम को फिर से ठंड महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से भारी बर्फबारी और भारी बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है और उसका सीधा असर अब एनसीआर के लोगों पर भी हो रहा है। दूसरी ओर भले ही अभी गर्मी में 2 महीने का समय बाकी है, लेकिन चेन्नई के उपनगरों और अन्य क्षेत्रों में दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है। राज्य में अधिकतम तापमान अभी ही 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
राजस्थान में आज और कल से बढ़ेगा तापमान : तेज उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राजस्थान के अनेक इलाकों में रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इसके अनुसार राज्य में 7-8 मार्च से तापमान में फिर बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी और बरसात की संभावना : आईएमडी ने तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार तमिलनाडु के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी। हालांकि बढ़ते तापमान के बावजूद तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह बारिश हो सकती है।
ALSO READ: Weather Update: मौसम ने फिर खाई पलटी, गर्मी की आहट के बीच कड़ाके की ठंड, IMD का अलर्ट
चक्रवाती परिसंचरण बना: उत्तर-पूर्वी असम और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। पूर्वी असम में हल्की बारिश दर्ज की गई। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, उत्तर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
आज शुक्रवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शुक्रवार, 7 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। लद्दाख और सिक्किम के ऊपरी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं चलती रहेंगी, जो बाद में धीरे-धीरे कम हो जाएंगी।(Photo courtesy: IMD)
Edited by: Ravindra Gupta