Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ अटैक में खुल रहीं परतें, जहांगीर को करना था किडनैप, नौकरानी लीमा से मांगे थे 1 करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें attack on saif ali khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 20 जनवरी 2025 (11:28 IST)
सैफ अली खान पर हुए हमले में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर शरीफुल सैफ के बेटे जहांगीर को बंधक बनाना चाहता था। वो पैसे मांगने की योजना बना रहा था। 1 करोड़ लेकर हमेशा के लिए वापस बांग्लादेश लौट जाना चाहता था। इसके लिए उसने सैफ की नौकरानी लीमा से पैसे मांगे थे। दरअसल, उसे एक फर्जी पासपोर्ट की जरूरत थी और इसके लिए वह पैसों का इंतजाम करने की कोशिश कर रहा था।

सैफ अली खान के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर रोज कई खुलासे हो रहे हैं। अब जो जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, हमलावर शरीफुल सैफ के बेटे जहांगीर को बंधक बनाकर पैसे मांगने की योजना बना रहा था। आरोपी का मकसद 1 करोड़ लेकर हमेशा के लिए बांग्लादेश वापस लौट जाने का था।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को बांग्लादेश वापस जाने के लिए एक फर्जी पासपोर्ट की जरूरत थी और इसके लिए वह पैसों का इंतजाम करने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी से जुड़ी और भी कई जानकारियां सामने आई हैं।

हमलावर ने सैफ की नौकरानी लीमा फिलिप्स से 1 करोड़ मांगे थे लेकिन जब लीमा ने मना कर दिया तो आरोपी और लीमा में हाथापाई शुरू हो गई और ऐसा करते समय घर के सभी लोग जाग गए, जिससे आरोपी घबरा गया और बचने की कोशिश में उसने अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया। आरोपी ने पहले लीमा पर हमला किया और जब सैफ अली खान बीच बचाव करने आए तो आरोपी ने पहले उनकी गर्दन पर और उसके बाद उनके पीठ की तरफ जोरदार अटैक किया।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी मौतों से प्रभावित राजौरी के सुदूर गांव में बावड़ी के पास आवाजाही बंद