Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजित को छोड़ शरद पवार के पास पहुंचा एक और MLA, जारी है पावर गेम

हमें फॉलो करें sharad pawar
, सोमवार, 10 जुलाई 2023 (10:57 IST)
NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक उठापटक जारी है। अब यहां अजित पवार और शरद पवार गुट में पावर गेम शुरू हो गया है। अब एक और विधायक ने अजित पवार गुट से सीनियर पवार के गुट में वापसी की है। मरकंद जाधव पाटिल तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने एक हफ्ते में अजित पवार का साथ छोड़ दिया है। उनसे पहले रामराजे नाईक-निंबालकर और दीपक चव्हाण भतीजे के गुट से चाचा कैंप में वापसी कर चुके हैं।

मरकंद जाधव पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले की वाई विधानसभा सीट से विधायक हैं। मकरंद के सैकड़ों समर्थक विधायकों ने भी उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए शरद कैंप में वापसी कर ली है। जाधव से पहले बीते शुक्रवार को रामराजे नाईक-निंबालकर और दीपक चव्हाण ने शरद पवार गुच में वापसी करने का फैसला किया था।

शरद पवार गुट के किरण लामहाटे अजित पवार के साथ आ गए हैं। किरण तीसरी बार पलटी मारकर अजित के गुट में शामिल हुए हैं। पहले भतीजे के गुट में शामिल, हुए दो दिन बाद चाचा का साथ पकड़ा और फिर भतीजे के पास वापस लौट आए हैं। 2 जुलाई को अजित के शपथ ग्रहण के बाद किरण शरद के गुट में चले गए थे और अब फिर से अजित कैंप में वापसी कर चुके हैं। अजित के शपथ ग्रहण के समय भी वह वहां मौजूद थे।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नागपुर में कार और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 9 घायल