Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजकीय सम्मान के साथ पंडित जसराज का अंतिम संस्कार

हमें फॉलो करें राजकीय सम्मान के साथ पंडित जसराज का अंतिम संस्कार
, गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (21:46 IST)
मुंबई। भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का गुरुवार को यहां उनके परिवार के सदस्यों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
 
अमेरिका के न्यूजर्सी में सोमवार को मेवाती घराने के गायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कोरोना वायरस लॉकडाउन की घोषणा के समय वे अमेरिका में थे और उस समय उन्होंने उसी देश में रहने का फैसला लिया।
 
 विले पार्ले के पवन हंस शमशान घाट पर 21 बंदूकों की सलामी के बाद पंडित जसराज के बेटे सारंग देव पंडित ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं। कोरोनावायरस महामारी के कारण वहां सिर्फ 25-30 लोगों की मौजूदगी की इजाजत थी। परिवार के मीडिया संयोजक प्रीतम शर्मा के मुताबिक पोती श्वेता पंडित, संगीतकार जतिन पंडित, गायक अनूप जलोटा, कैलाश खेर और अन्य लोग अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद थे।
webdunia
पंडित जसराज के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए उनके वर्सोवा स्थित आवास पर रखा गया था। फिल्मकार संजय लीला भंसाली, गायिका श्रेया घोषाल और पंडित रोनू मजूमदार समेत फिल्म उद्योग के कई लोग महान गायक को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे। पंडित जसराज के परिवार में उनकी पत्नी मधुरा, पुत्र सारंग और बेटी दुर्गा जसराज हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस : पुतिन के धुर विरोधी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी कोमा में, चाय में जहर दिए जाने का शक