Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

LoC पर 2 हफ्तों से भारतीय सेना कर रही है कार्रवाई, कारगिल जैसे हालात!

हमें फॉलो करें LoC पर 2 हफ्तों से भारतीय सेना कर रही है कार्रवाई, कारगिल जैसे हालात!
नई दिल्ली , बुधवार, 24 मई 2017 (07:46 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करने की 8 मई घटना के बाद से ही भारतीय सेना एलओसी पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना के पास अभी कई और भी वीडियो मौजूद होने की बात कही जा रही है। मंगलवार को जारी वीडियो तो सैंपल भर हैं। बताया जा रहा है कि एलओसी पर कारगिल जैसे हालात पैदा होने लगे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना के पास ऐसे और भी कई वीडियो मौजूद हैं। ऐसे में पाकिस्तान को होने वाले नुकसान का अंदाजा सिर्फ इस वीडियो से नहीं लगाया जाना चाहिए। भारतीय सेना के बदले का सोमवार को सेना की तरफ से जारी किया गया सिर्फ 24 सेकंड का वीडियो ही अकेला सबूत नहीं है। 
 
नौशरा में भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी घुसपैठियों के ठिकाने और उन चौकियों को उड़ाने का सिलसिला जारी है, जहां से आतंकवादियों को सैन्य मदद मिलती है। बताया जा रहा है कि भारतीय सैनिकों के साथ हुई बर्बरता के बदले के और भी वीडियो हैं लेकिन भारतीय सेना ने सिर्फ यही वीडियो जारी किया है।
 
मेजर जनरल अशोक नरुला ने बताया कि हमारी हाल ही की कार्रवाई में जो कि नौशेरा सेक्टर में हुआ है, उसमें पाकिस्तानी पोस्ट को नुकसान पहुंचाया गया है और जो घुसपैठ में मदद करते हैं। ये हमारी आतंकवाद निरोधी रणनीति का हिस्सा है।
 
सूत्रों के अनुसार नौशेरा में पिछले 2 हफ्तों में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की घटनाओं के जवाब में भारतीय सेना ने जबरदस्त कार्रवाई कर पाकिस्तानी सेना के होश उड़ा दिए हैं। पाकिस्तान ने नौशेरा के साथ-साथ पुंछ और मेंढर में घुसपैठ कराने की बड़ी साजिशें बनाई थीं, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहा है।
 
उसने कश्मीर में हिंसा को बढ़ाने के लिए घुसपैठियों की मदद के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, लेकिन उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। भारतीय सुरक्षा बलों के पास पहले से ही सूचना थी कि पाकिस्तान बड़े पैमाने पर घुसपैठ कराने के लिए आतंकवादियों को सीमा पर इकट्ठा कर रहा है इसीलिए नौशेरा में 9 से लेकर 13 मई तक भारतीय सेना ने जोरदार गोलाबारी की और घुसपैठ के लांचिंग पैडों को तबाह करके रख दिया।
 
ऐसे और भी बंकर तोड़े गए, लेकिन वीडियो गुणवत्ता के लिहाज से नौशेरा ही जारी करने लायक दिखा। पाकिस्तान भले ही इससे इंकार करे, लेकिन 13 मई को उसने इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब कर नौशेरा मसले पर धमकी दी थी। यही इस बात का सबूत है कि एलओसी पर क्या चल रहा है। 
 
इसके बाद 16 मई को पाकिस्तान ने जोरदार गोलाबारी नौशेरा सेक्टर में भारतीय सीमा में पड़ने वाले गांवों पर कर अपनी खिसियाहट निकाली। इसके बाद नौगाम की घटना को भी अंजाम देने की कोशिश की गई लेकिन उसकी चल न सकी।
 
जिस नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है, वो राजौरी जिले में आता है और ये जम्मू से करीब 100 किलोमीटर दूर है, अक्सर यहां पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ कराती रहती है। पाकिस्तान की ये पोस्ट एलओसी से करीब 500 से 800 मीटर की दूरी पर है। भारत की जिस चौकी से हमला बोला गया वो भी एलओसी से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। पाकिस्तान का सेबकोट और सेरमनी सेक्टर है। धवस्त की गई चौकी इन्ही सेक्टर की है।
 
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक एलओसी के पास बने लॉन्च पैड से करीब 300 आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिशों में लगे हैं। इस साल 1 जनवरी से अभी तक 66 बार घुसपैठ की कोशिशें हो चुकी हैं। घुसपैठ की आखिरी कोशिश रविवार 21 मई को हुई थी, जहां 4 आतंकियों को मार गिराया गया था, इसमें 3 जवान शहीद भी हुए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तरकाशी में इन्दौर की बस नदी में गिरी, 22 तीर्थयात्रियों की मौत