Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने राजौरी में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

हमें फॉलो करें पाकिस्तान ने राजौरी में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
, शनिवार, 19 नवंबर 2016 (16:09 IST)
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित भारतीय चौकियों पर शनिवार सुबह मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर उन्हें निशाना बनाया।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह 10.30 बजे नौशेरा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के 120 मिमी के मोर्टार तथा छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर संघर्षविराम उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का हमारी सेना उचित जवाब दे रही है तथा घटना में किसी के भी हताहत होने या किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है जबकि दोनों ओर से जवाबी गोलीबारी जारी है।
 
गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था। मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास 4 घंटों तक भारी गोलीबारी और गोलाबारी करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था नतीजतन भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की।
 
जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की 286 घटनाओं के कारण '2003 भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन समझौता' लगभग निरर्थक हो गया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लक्षित हमले के जरिए आतंकवादी लांच पैड को ध्वस्त करने की घटना के बाद से 14 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 लोग मारे गए हैं। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी : नोट बदलने में विफल 2 लोगों की मौत