Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

पानी चोरी होने का डर, ड्रमों पर ताले लगाए, गर्मी ने और बढ़ाया जल संकट

Advertiesment
हमें फॉलो करें water containers
, मंगलवार, 4 जून 2019 (13:32 IST)
एक तरफ लोग झुलसाती गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, वहीं भीषण जलसंकट से भी दो-चार हो रहे हैं। राजस्थान के कई इलाकों में जलसंकट के चलते लोग पानी को ताले में बंद करके रख रहे हैं। 
 
यह दृश्य राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की हुर्डा पंचायत के परसरामपुरा गांव का है, जहां लोग पानी को ताले में रख रहे हैं। लोगों का कहना है कि पीने का पानी टैंकर से सप्लाय होता है और टैंकर 10 दिन में एक बार आता है।

गांव की ही लल्ली देवी ने एएनआई को बताया कि गांव पानी की भारी कमी है। यही कारण है कि हमें पानी को ताले में रखना पड़ता है। हम 10 दिनों तक इसी पानी का उपयोग करते हैं। हमारे लिए इसकी कीमत सोने और चांदी से भी ज्यादा है। 

एएनआई के इस ट्‍वीट  पर लोगों ने कमेंट भी काफी किए। रेड रेकहम नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि आखिर राज्य की कांग्रेस सरकार इस मामले में क्या कर रही है। उन्हें इस बात की चिंता तभी होती है जब वे विपक्ष में होते हैं। उनके पास अब इस बात का कोई जवाब नहीं है। 
 
सुनील येओले ने लिखा कि राहुल गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत इस मामले में क्या कर रहे हैं? बढ़ते जलसंकट पर कटाक्ष करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा कि ये तो ट्रेलर है, देखना अभी कुछ सालों में बैंकों के लॉकर में पानी रखा जाएगा। 
 
webdunia
लू लगने से बुजुर्ग की मौत : दूसरी ओर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बुजुर्ग की लू लगने से मौत हो गई। पिछोर अनुविभाग के खनियाधानां थाना अंतर्गत ग्राम भरतपुर के पास सिसई घाट नहर किनारे सोमवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक रूप से बुजुर्ग की मृत्यु लू लगने के कारण होना बताया गया है।
 
पुलिस सूत्रों ने मृतक का नाम नजदीकी गांव कमलपुरा निवासी कंपू सेन (60) बताया है। शिवपुरी जिले का तापमान सोमवार दोपहर को 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। रात आठ बजे तक भी जिले में लू का प्रभाव कायम था, जिसके चलते शिवपुरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट घोषित किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 जून : प्रकृति को समर्पित सबसे बड़े उत्सव 'विश्व पर्यावरण दिवस' का इतिहास