Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा में अब 5 जुलाई तक ​के लिए बढ़ा लॉकडाउन

हमें फॉलो करें हरियाणा में अब 5 जुलाई तक ​के लिए बढ़ा लॉकडाउन
, रविवार, 27 जून 2021 (16:17 IST)
नई दिल्ली, देशभर में कई राज्यों ने अपने यहां कोरोना पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। हालांकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी सावधानी बरती जा रही है। लेकिन हरियाणा सरकार ने रियायतों के साथ पांच जुलाई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि यह सुविधा फिलहाल रिसर्च स्कॉलर्स के लिए ही जारी रहेगी। जबकि शिक्षक केवल उन छात्रों की ही क्लास ले सकेंगे, जिनकों अपनी पढ़ाई में कुछ संशय है।

हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने रविवार को लॉकडाउन को बढ़ाने का आदेश जारी किया। उन्होंने जिला उपायुक्तों को फिलहाल सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा हमें कोविड से बचाव के नियमों का अनुपालन करना होगा। उन्होंने इसके लिए उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को संभावित कदम उठाने की बात कही। नए आदेश के अनुसार अब हरियाणा में आउटडोर खेल भी हो सकेंगे।

राज्य में मार्केट खुलने का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे कर दिया गया है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट, होटल व बार सुबह 10 बजे खुलकर रात 10 बजे तक ही अपनी सेवाएं दे सकेंगे। हालांकि इनको अपने यहां बैठने की क्षमता आधी यानी 50 प्रतिशत ही रखनी होगी।

इसके साथ ही खाने की होम डिलीवरी भी रात 10 बजे तक ही हो सकेगी। धार्मिक स्थलों को जरूरी रियायत दी गई है, वो अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। सभी कारपोरेट ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। जबकि शादी समारोह में पचास प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू वायुसेना स्टेशन पर विस्फोट : पंजाब के पठानकोट में अलर्ट