Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 1 March 2025
webdunia

धरती पर ‘लॉकडाउन’ वाली शादी से नहीं भरा मन तो इस जोड़े ने आसमान में दोबारा रचा ली शादी, 130 रिश्तेदार हुए शरीक!

Advertiesment
हमें फॉलो करें धरती पर ‘लॉकडाउन’ वाली शादी से नहीं भरा मन तो इस जोड़े ने आसमान में दोबारा रचा ली शादी, 130 रिश्तेदार हुए शरीक!
, सोमवार, 24 मई 2021 (15:01 IST)
धरती पर कई राज्‍यों की सरकारों ने कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा रखा है, बावजूद इसके लोग अपने काम करने के लिए अजीब अजीब तरीके निकाल रहे हैं। शादी करने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो सोशल मीड‍िया में वायरल हो रहा है।

राकेश और दीक्षा मदुरै के रहने वाले हैं। उनकी शादी 20 मई को हुई थी, लेकिन प्रतिबंध की वजह से कम लोग शामिल हुए। इस आयोजन से उनका मन नहीं भरा तो उन्‍होंने करीब 131 लोगों के साथ एक बार फ‍िर से आयोजन किया और इस बार उन्‍होंने आसमान में हवाई जहाज में दोबारा शादी की।

अब अधि‍कारियों को समझ नहीं आ रहा है कि इस मामले में क्‍या कार्रवाई की जाए, क्‍योंकि यह अजीब तरह का उल्‍लंघन किया गया है, जिसके लिए कोई नियम तय नहीं है।

तमिलनाडु के मदुरै का यह कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। इस कपल ने शादी प्लेन में की ताकि इसे यादगार बना सकें। दरसअल, तमिलनाडु में 24 मई से 31 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी। ऐसे में राज्य में किसी तरह के आयोजन की इजाजत नहीं दी गई।

हालांकि, 23 मई को 1 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई थी। राकेश और दीक्षा ने भी 23 मई को शादी की, लेकिन हवाई जहाज में। इसमें 131 मेहमान भी आए थे। दोनों की शादी 20 मई को ही हो गई थी। लेकिन, तब बहुत कम रिश्तेदार शामिल हुए थे। कपल के मुताबिक, जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई तो उन्होंने शादी को यादगार बनाने का मन बनाया। कपल का कहना है कि सभी यात्रियों के RT-PCR टेस्ट कराए गए थे। इनकी रिपोर्टिव निगेटिव आने के बाद ही शामिल किया गया।

सोशल मीड‍िया में शादी के तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई से मजेदार बता रहा है तो कोई इसे नियमों का उल्‍लंघन कह रहा है।

तस्वीरों में नजर आ रहे लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे। इसके बाद मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां के एसपी ने अपने बयान में कहा है कि अभी तक इस पर कार्रवाई को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है क्‍योंकि ये अजीब तरह का उल्लंघन है। इस बारे में सोचा जा रहा है कि क्‍या किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Special Story: Corona काल में एक Unknown Call ने बना दी मददगारों की पूरी टीम