Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDIA ब्लॉक की बैठक शुरू, तैयार होगी सरकार बनाने की रणनीति

हमें फॉलो करें INDIA ब्लॉक की बैठक शुरू, तैयार होगी सरकार बनाने की रणनीति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 5 जून 2024 (18:56 IST)
Lok Sabha Elections 2024  : विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' ( INDIA) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक बुधवार शाम को आरंभ हो गई, जिसमें सरकार गठन की संभावनाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आधिकारिक आवास '10, राजाजी मार्ग' पर यह बैठक हो रही है।
बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत और कई अन्य नेता इस बैठक में शामिल हैं।
webdunia
खरगे ने बैठक से पहले 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि नतीजों और उसके बाद की रणनीति पर चर्चा के लिए 'इंडिया जनबंधन' के नेता आज शाम 6 बजे 10, राजाजी मार्ग पर बैठक करेंगे।"
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सरकार गठन के वास्ते ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए संख्या बल जुटाने को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) या जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) से संपर्क करने के मुद्दे पर इस गठबंधन के अंदर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।
सरकार गठन की कवायद और एन चंद्रबाबू नायडू तथा नीतीश कुमार जैसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के नेताओं से संपर्क करने की संभावना से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि इस बारे में कोई भी फैसला विपक्षी गठबंधन के नेता बुधवार की बैठक में करेंगे।
webdunia
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद मंगलवार को कहा था कि 'इंडिया' को सरकार बनाने का प्रयास करना चाहिए और बुधवार की बैठक में प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी फैसला होगा। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

live : NDA की बैठक में बोले नीतीश कुमार, जल्द हो सरकार का गठन