Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीजेपी और तृणमूल सांसदों की नोकझोंक पर बिरला ने कहा, लोकसभा को नगर पालिका नहीं बनाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीजेपी और तृणमूल सांसदों की नोकझोंक पर बिरला ने कहा, लोकसभा को नगर पालिका नहीं बनाएं
, सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (20:04 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को प. बंगाल के कुछ सदस्यों में नोकझोंक के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे कहा कि सदन को नगर पालिका नहीं बनाएं। सदन में प्रश्नकाल में बंगाल से भाजपा के सदस्य सौमित्र खान ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का विषय उठाते केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव से पूरक प्रश्न पूछा कि क्या केंद्र इस मामले में ध्यान दे सकता है?
 
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्हें महंगाई भत्ता नहीं मिल रहा है। खान ने मंत्री से पूछा कि क्या कोई प्रावधान है जिसके तहत केंद्र सरकार सीधे तौर पर इस मुद्दे पर ध्यान दे सकती है?
 
इस पर आपत्ति जताते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह राज्य का मुद्दा है और इसकी लोकसभा में कोई प्रासंगिकता नहीं है। जब सौमित्र खान ने बनर्जी की बात पर कोई टिप्पणी की तो दोनों पक्षों के सांसदों के बीच नोकझोंक देखने को मिली। इस पर हस्तक्षेप करते हुए बिरला ने कहा कि आपस में बात मत कीजिए, इसे नगर पालिका मत बनाइए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Post Office की इस Saving Scheme में मिलता है 8 प्रतिशत की दर से ब्याज, और भी हैं कई फायदे