नई दिल्ली। दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में बुधवार को गुड़ीपड़वा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी उपस्थित थीं।
लोकसभाध्यक्ष और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने इस अवसर पर गुड़ी की पूजा भी की। कार्यक्रम में महाराष्ट्र से जुड़े कई दिग्गज नेता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सुमित्रा महाजन हर वर्ष इंदौर में धूमधाम से गुड़ीपड़वा पर्व मनाती है। इस दौरान वे प्राय: हर वर्ष शहर के राजवाड़ा पर सूर्य को अर्ध्य देती है।