Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुणे की रंग बदलने वाली लोनार झील के रहस्य का खुलासा, गुलाबी हो गया है पानी

हमें फॉलो करें पुणे की रंग बदलने वाली लोनार झील के रहस्य का खुलासा, गुलाबी हो गया है पानी
, बुधवार, 22 जुलाई 2020 (17:26 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित लोनार झील का पानी के रंग बदलने का रहस्य का खुलासा हो गया है। पानी में ‘हालोआर्चिया’ जीवाणुओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी के कारण वह गुलाबी हुआ है। पुणे स्थित एक संस्थान ने यह निष्कर्ष निकाला है।
 
आगरकर अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. प्रशांत धाकेफाल्कर ने पीटीआई को बताया कि ‘हालोआर्चिया’ या ‘हालोफिलिक आर्चिया’ एक ऐसा जीवाणु होता है जो गुलाबी रंग पैदा करता है और यह खारे पानी में पाया जाता है।
 

उन्होंने कहा कि शुरुआत में हमें लगा था कि लाल रंग के दुनालीला शैवाल के कारण झील के पानी का रंग गुलाबी हो गया है, लेकिन झील के पानी के नमूनों की जांच के बाद हमें पता चला कि झील में हालोआर्चिया की बड़ी संख्या में मौजूदगी के कारण पानी गुलाबी हुआ। 
 
धाकेफाल्कर ने कहा कि चूंकि यह (हालोआर्चिया) गुलाबी रंग पैदा करता है, इसलिए पानी की सतह पर गुलाबी रंग आ गया। 
 
धाकेफाल्कर और संस्थान के अन्य अनुसंधानकर्ताओं ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट वन विभाग को भेजी है, जिसे विभाग बम्बई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ को सौपेंगा। यह पीठ झील का रंग गुलाबी हो जाने संबंधी चिंताओं को लेकर याचिका की सुनवाई कर रही है।
 
धाकेफाल्कर ने कहा कि उनका मानना है कि बारिश न होने, कम मानवीय हस्तक्षेप होने और अधिक तापमान के कारण जल वाष्पीकृत हो गया, जिसके कारण इसकी खारापन एवं पीएच स्तर बढ़ गया और इससे हालोआर्चिया को पनपने में मदद मिली।
 
उन्होंने बतया कि इस बात का भी पता लगाया गया कि क्या पानी का रंग स्थायी रूप से गुलाबी हो गया है।
 
धाकेफाल्कर ने कहा कि हमने नमूना जल को कुछ देर के लिए रख दिया और हमने पाया कि जैव भार पानी के नीचे पहुंच गया और पानी पारदर्शी हो गया।
 
वैज्ञानिकों ने कहा कि बारिश की वजह से खारापन कम होने के कारण झील का पानी पुन: अपने मूल रंग में लौट रहा है।
 
महाराष्ट्र के बुलढाणा में लोनार झील एक लोकप्रिय पर्यटक केंद्र है। करीब 50,000 साल पहले पृथ्वी पर एक धूमकेतु के टकराने से यह अंडाकार झील बनी थी।
 
हाल ही में इस झील का पानी गुलाबी हो गया है, जिससे स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि प्रकृतिप्रेमी और वैज्ञानिक भी चकित हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Aadhaar Card से जुड़ी हर परेशानी चंद सेकंड्‍स में होगी दूर, UIDAI ने शुरू की खास सुविधा