नई दिल्ली। कोरोना काल में आम जनता को महंगाई का झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस या एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।
इससे इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन एवं अन्य सरकारी ऑइल कंपनियों ने घरेलू बाजार में एलपीजी सिलेंडर रिफिल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपए महंगा होकर अब 593 रुपए में मिलेगा। रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का असर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों पर नहीं होगा क्योंकि वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना द्वारा कवर किए गए हैं और वे 30 जून तक मुफ्त सिलेंडर पाने के हकदार हैं।
मार्च, अप्रैल और मई में रसोई गैस के दामों में लगातार 3 माह कटौती की गई। अब जून माह में एक इसकी कीमत में आंशिक बढ़ोतरी की जा रही है।