Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जारी रहेगी रसोई गैस पर सब्सिडी : प्रधान

हमें फॉलो करें जारी रहेगी रसोई गैस पर सब्सिडी : प्रधान
अगरतला , सोमवार, 7 अगस्त 2017 (20:12 IST)
अगरतला। सरकार ने स्पष्ट किया कि गरीबों के लिए घरेलू इस्तेमाल के रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) पर सब्सिडी जारी रहेगी।
 
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ‘हमारी घरेलू इस्तेमाल के लिए एलपीजी पर सब्सिडी समाप्त करने की कोई योजना नहीं है। गरीब और आम लोगों के लिए एलपीजी तथा केरोसिन पर सब्सिडी जारी रहेगी।
 
प्रधान ने बताया कि पूर्वोत्तर में एलपीजी के संकट से निपटने के लिए चटगांव से त्रिपुरा तक प्राकृतिक गैस के परिवहन को पाइप लाइन बिछाने के लिए उनके मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार से बात की है।
 
प्रधान ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से बांग्लादेश के पार्वतीपुर में डीजल के परिवहन के लिए पाइपलाइन बिछा रहे हैं। असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी से सिलिगुड़ी तक डीजल के परिवहन के लिए पाइपलाइन है। 
 
इसके बदले में हमने चटगांव से त्रिपुरा तक गैस पाइप लाइन का प्रस्ताव दिया है। हम इस मामले को राजनयिक स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं। ‘मैं जल्द बांग्लादेश जाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि यदि बांग्लादेश सरकार इस पाइप लाइन को मंजूरी देती है, तो इसे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेलवे लाइन के पास बिछाया जाएगा।
 
प्रधान ने यहां त्रिपुरा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की और गरीबी रेखा से नीचे के 20 परिवारों को एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 52 अंक टूटा, आईटी शेयरों में नुकसान