जम्मू। मां वैष्णोदेवी तीर्थ स्थल की पुरानी गुफा तीर्थयात्रियों के लिए गुरुवार से खोल दी गई। श्री माता वैष्णोदेवी तीर्थ स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत साहू ने बताया कि वैष्णोदेवी की प्राकृतिक गुफा मां के दर्शनों के लिए खोल दी गई है।
साहू ने कहा कि आमतौर पर पुरानी गुफा तब खोली जाती है जब श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना 10 हजार से कम हो जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इन दिनों बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इन दिनों रोजाना 12000 से 13000 तीर्थयात्री आ रहे हैं। इस वर्ष के शुरुआती 13 दिनों में 2 लाख 26 हजार 382 श्रद्धालु मां के चरणों में सिर नवा चुके हैं जबकि 2015 में इस अवधि में 1 लाख 78 हजार 793 तीर्थयात्री आए थे। (वार्ता)