Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के तुसाद संग्रहालय में होंगे अमिताभ, गांधीजी, सचिन, लेडी गागा के पुतले

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madame Tussauds Museum Delhi
, गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (23:24 IST)
नई दिल्ली। भारत का पहला मोम के पुतलों वाला मैडम तुसाद संग्रहालय इस साल जून में दिल्ली में खुलेगा जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, महात्मा गांधी, हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चैन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पॉप गायिका लेडी गागा जैसी हस्तियों के पुतले होंगे।
मैडम तुसाद के संचालक मर्लिन एंटरटेनमेंट्स ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़े समारोह में अमिताभ का मोम के पुतले का अनावरण किया।
 
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, बच्चन के शरीर के वास्तविक माप के आधार पर तैयार उनका मोम का पुतला रीगल बिल्डिंग में बनने वाले मैडम तुसाद संग्रहालय में आकर्षण का केंद्र होगा। यह पहला पुतला होगा। 
 
अधिकारी के मुताबिक, लेडी गागा और मैडम तुसाद के पुतले भी यहां होंगे। समारोह के लिए बर्लिन से विशेष रूप से हवाई मार्ग से पुतले लाए गए हैं। महात्मा गांधी और जैकी चैन के भी पुतले होंगे। कंपनी ने भारत में अगले 10 साल में पांच करोड़ पाउंड निवेश की योजना बनाई है।
 
मर्लिन एंटरटेनमेंट्स के न्यू ओपनिंग्स यूरोप और इमर्जिंग मार्केट्स के निदेशक मर्केल क्लूज ने कहा, मर्लिन एंटरटेनमेंट्स जून में 50 पुतलों के साथ दिल्ली में पहला मैडम तुसाद संग्रहालय खोलेगा। 
 
60 प्रतिशत पुतले स्थानीय हस्तियों के होंगे और बाकी अंतरराष्ट्रीय शख्सियतों के होंगे। ब्रिटेन का मर्लिन एंटरप्राइजेज 24 देशों में ऐसे 116 संग्रहालयों का संचालन करता है और कंपनी राष्ट्रीय राजधानी में मैडम तुसाद खोलने के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। यह संग्रहालय कनॉट प्लेस स्थित रीगल सिनेमा बिल्डिंग में दो तलों पर होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजेश गोपीनाथन बने टीसीएस के प्रबंध निदेशक और सीईओ