Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र के मंत्री ने बताया, ब्रिटेन से कब आएगी शिवाजी महाराज की तलवार

हमें फॉलो करें Shivaji Maharaj
, गुरुवार, 18 मई 2023 (11:07 IST)
Sword of Shivaji Maharaj : महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि वह अगले महीने ब्रिटेन जाएंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा 17वीं सदी में उपयोग की गई उनकी एक तलवार और बाघ नखा को वापस लाने का प्रयास करेंगे।

‘बाघ नखा’ ऐसा हथियार है जिसे उंगलियों के पोर में सटीक बैठने के हिसाब से बनाया जाता है। इसमें बाघ के नाखूनों की तरह तेज चार या पांच लोहे के नख होते हैं। शिवाजी महाराज ने इस हथियार का उपयोग बीजापुर सल्तनत के आदिल शाही वंश के सेनापति अफजल खान को मारने के लिए किया था।

मुनगंटीवार ने कहा, जगदंबा तलवार और बाघ नख को यहां लाने के संबंध में मेरी पूर्व में ब्रिटेन के उप-उच्चायुक्त से चर्चा हुई थी। हम इस संबंध में सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा, हम छत्रपति शिवाजी महाराज के राजतिलक की 350वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस साल दो जून से शुरू होकर राज्य भर में 100 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, शिवाजी महाराज के वंशज और अन्य लोग कार्यक्रमों में आमंत्रित होंगे। मुनगंटीवार जून में ब्रिटेन जाएंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया का निधन