Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Maharashtra Political Crisis : 30 जून को नहीं होगा फ्लोर टेस्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर फर्जी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maharashtra Political Crisis : 30 जून को नहीं होगा फ्लोर टेस्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर फर्जी
, बुधवार, 29 जून 2022 (07:38 IST)
मुंबई। महाराष्‍ट्र में तेज से बदलते सियासी घटनाक्रम में भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो गए जिसमें राज्यपाल ने 30 जून को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। राजभवन ने इस आदेश को फर्जी बताया है।
 
महाराष्ट्र राजभवन के अनुसार, राज्यपाल द्वारा 30 जून को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने संबंधित आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर फर्जी है।
 
इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी पत्र को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘हम महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से इस फर्जी पत्र को जारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं। संवैधानिक संस्था, राज्यपाल का दुरुपयोग किया जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि शिवसेना के 39 विधायकों की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ये विधायक कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार में नहीं रहना चाहते। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई के कुर्ला में इमारत गिरी, 19 लोगों की मौत