Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गांधीजी पर एपिसोड सीरीज का प्रसारण करेगा आकाशवाणी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गांधीजी पर एपिसोड सीरीज का प्रसारण करेगा आकाशवाणी
नई दिल्ली , बुधवार, 7 जनवरी 2015 (19:35 IST)
नई दिल्ली। महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी के एक सदी होने के मौके पर लोक प्रसारक आकाशवाणी अपने एफएम रेडियो नेटवर्क पर उनके सम्मान में 100 एपिसोड की सीरीज का प्रसारण करने जा रहा है।
 
आकाशवाणी ने बताया कि शोध आधारित इस श्रृंखला का निर्माण वरिष्ठ प्रसारणकर्ता और पत्रकार मधुकर उपाध्याय ने किया है और इसका मकसद 1915 में दक्षिण अफ्रीका से गांधीजी की भारत वापसी के समय को याद करना है।
 
आकाशवाणी के बयान में बताया गया कि हर एपिसोड का एक अनूठा पहलू है। मधुकर उपाध्याय की कथा में प्रवाह उस अवधि का खाका खींचने में मदद करेगा जिसके कारण महान प्रवासी भारतीय मोहनदास करमचंद गांधी ‘महात्मा’ बने।
 
प्रसारक ने कहा है कि रेडियो श्रृंखला में हरेक कथा में तथ्यों को रेखांकित किया जाएगा, जैसे कि दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद 1 साल तक महात्मा गांधी खामोशी क्यों अख्तियार किए रहे या जब उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु गोपालकृष्ण गोखले को नहीं देखा तो उत्साह से चमकती उनकी आंखों में मायूसी क्यों छा गई तब।
 
सीरीज की शुरुआत 9 जनवरी 2015 को सुबह 8.30 बजे आकाशवाणी के एफएम रेनबो नेटवर्क पर और एफएम गोल्ड नेटवर्क पर सुबह 9.15 बजे होगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi