Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री बोले- पांच साल बाद जो गंदगी करेगा उसकी खबर बनेगी

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री बोले- पांच साल बाद जो गंदगी करेगा उसकी खबर बनेगी
, सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (12:01 IST)
नई दिल्ली। 2 अक्टूबर आज पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए महात्मा गांधी की 148वीं जयंती मनाई जा रही है।  पूरे देश में महात्मा गांधी की जयंती पर भिन्न भिन्न कार्यक्मर आयोजित किए गए हैं। दिल्ली में जहां राजघाट पर श्रद्धां‍जलि कार्यक्रम चल रहा हैं वहीं, प्रधानमंत्री मोदी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। भाषण से जुड़ी खास बातें...


*राजनीति में आने से पहले संगठन में रहकर भी सफाई के लिए काम किया, पैसा इक्ट्ठा कर गुजरात में एक गांव को गोद लिया था और उसमें स्वच्छता की व्यवस्था करवाई। पूरे गांव में हमने टॉयलेट बनवाए थे, लेकिन बाद में जब मैं गया तो देखा वहां पर बकरियां बंधी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की है, इसके तहत सरकार का लक्ष्य महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को पूरे देश को स्वच्छ बनाने का है। यानी भारत सरकार का लक्ष्य 2019 तक का है। मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को इस मिशन की शुरुआत की थी।
 
*स्वच्छता की रैंकिंग के कारण राजनेताओं पर दबाव पैदा हो रहा है, इसके कारण शहरों में स्वच्छ रहने की रेस लग रही है। टॉयलेट बनाते हैं तो उपयोग नहीं होता है, ये खबरें बुरी नहीं हैं, लेकिन इससे सभी को सीखना चाहिए।
 
*प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल बाद जो गंदगी करेगा उसकी खबर बनेगी। अब ये मिशन किसी सरकार का नहीं है बल्कि पूरे देश का है हमें स्वराज्य मिला, श्रेष्ठ भारत का मंत्र स्वच्छता है।
 
*मोदी ने कहा कि एक हजार महात्मा गांधी, 1 लाख मोदी भी मिलकर स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं, जब तक जनता साथ नहीं जुड़ेगी तब तक यह पूरा होगा।
 
*मोदी ने कहा कि महात्मा जी ने जो कहा वह गलत नहीं हो सकता है, इसलिए इस रास्ते को चुना। हर भारतीय को स्वच्छता पसंद है। 
 
*उस समय मेरी काफी आलोचना की थी, 2 अक्टूबर छुट्टी का दिन होता है लेकिन छुट्टी खराब की थी. मेरा स्वभाव है कि मैं सबकुछ चुपचाप झेलता रहता हूं, धीरे-धीरे अपनी कैपेसिटी बढ़ा रहा हूं। 
 
*स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन साल पहले मैं अमेरिका में था, 1 अक्टूबर रात देर से आया और 2 अक्टूबर को झाड़ू लगाना शुरू कर दिया।
 
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

ALSO READ: कोविंद, नायडू और मोदी ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि

* उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
webdunia
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
*पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
 
*राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.30 बजे राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
 
* पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छता ही सेवा' पखवारे के समापन अवसर पर राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती, हरदीप सिंह पुरी, एसएस अहलुवालिया और रमेश चांदप्पा जिगजिनागी भी हिस्सा लेंगे।
 
*योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय सात भिन्न-भिन्न श्रेणियों में 20 व्यक्तियों/एजेंसियों को स्वच्छता अवार्ड प्रदान करेगा।
 
*आज ही के दिन तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान शुरू की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में घुसपैठ नाकाम, एक आतंकवादी मरा