जम्मू। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के रूख पर सवाल करते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सवाल किया कि क्या बिजबहेड़ा में बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला यहां के लोगों के प्रति प्यार दिखाने का तरीका है?
महबूबा ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पहले पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमला किया गया और इसके बाद इस तरह की घटना हुई। पाकिस्तान को इस बारे में सोचना चाहिए। अगर आप (पाकिस्तान) कश्मीर के लोगों से प्यार करते हैं तो इसे जताने का यह तरीका नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर आज के हमले में बीएसएफ की ओर से जवाबी गोलीबारी की गई होती तो न जाने कितने नागरिकों की की जान चली जाती। हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर के लोग इस तरह हमलों का समर्थन नहीं करते। हमले में बीएसएफ के तीन जवान मारे गए। (भाषा)