Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahua Moitra

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (16:26 IST)
Moitra challenges Waqf Bill: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra ) ने भी वक्फ (संशोधन) अधिनियम (Waqf (Amendment) Act) , 2025 की वैधता को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने इस कानून की वैधता को चुनौती देने वाली एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दायर याचिका सहित 10 अन्य याचिकाओं को 16 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।ALSO READ: ममता बनर्जी बोलीं, बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून
 
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने भी हाल ही में इस मुद्दे पर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। मोइत्रा ने 9 अप्रैल को याचिका दायर की। उन्होंने कहा कि विवादास्पद संशोधन न केवल गंभीर प्रक्रियात्मक खामियों से ग्रस्त है बल्कि संविधान में निहित कई मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन करता है।ALSO READ: Waqf कानून को लेकर जेपी नड्डा बोले- वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण नहीं चाहती सरकार, लेकिन...
 
याचिका में दलील दी गई है कि कानून बनाने की प्रक्रिया के दौरान संसदीय प्रथाओं का उल्लंघन हुआ। याचिका में कहा गया है कि प्रक्रियात्मक रूप से, संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर समिति की मसौदा रिपोर्ट पर विचार और उसे अपनाने के चरण में तथा संसद के समक्ष उक्त रिपोर्ट की प्रस्तुति के चरण में संसदीय नियमों और प्रथाओं का उल्लंघन किया। याचिका में कहा गया है कि विपक्षी सांसदों की असहमति वाली राय को 13 फरवरी, 2025 को संसद में प्रस्तुत अंतिम रिपोर्ट से बिना किसी औचित्य के हटा दिया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गडकरी ने किया दावा, 2 साल में MP में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा