Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहरे का कहर, 15 फरवरी तक नहीं चलेंगी यह महत्वपूर्ण ट्रेनें...

हमें फॉलो करें कोहरे का कहर, 15 फरवरी तक नहीं चलेंगी यह महत्वपूर्ण ट्रेनें...
पटना , शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (09:00 IST)
पटना। पूर्व मध्य रेलवे ने कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 17 दिसम्बर से 15 जनवरी तक कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द जबकि कुछ गाड़ियों के परिचालन के दिनों में कमी की गई थी जिसे बढ़ाकर 15 फरवरी तक करने का निर्णय लिया है।
         
पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने गुरुवार को यहां बताया कि इस अवधि के दौरान पूर्णतः रद्द मेल/एक्सप्रेस गाडि़यों में 14005  सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 17 फरवरी, 14006  आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्स. 15 फरवरी, 12537 अप/12538 डाउन मुजफ्फरपुर-मड़ुआडीह एक्सप्रेस 15 फरवरी, 15275  सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस 15 फरवरी,15276  बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस 16 फरवरी, 13119 सियालदह- दिल्ली एक्सप्रेस 16 फरवरी,13120  दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस 18 फरवरी, 12873  हटिया-आनन्द बिहार एक्सप्रेस 14 फरवरी, 12874  आनन्द विहार-हटिया एक्सप्रेस 15 फरवरी तक के लिए रद्द की गईं है। 
         
इसी तरह 12505  गुवाहाटी-आनंद विहार एक्सप्रेस 15 फरवरी,12506  आनंद विहार-गुवाहाटी एक्सप्रेस 17 फरवरी, 15909  डिब्रूगढ-लालगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस 15 फरवरी, 15910  लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस 16 फरवरी तक,  गाड़ी सं. 25909 डिब्रूगढ-दरभंगा जीवच्छ लिंक एक्सप्रेस 16 फरवरी,  गाड़ी सं. 25910 दरभंगा-डिब्रूगढ़ जीवच्छ लिंक एक्सप्रेस 18 फरवरी तक रद्द की गई हैं।
 
रजक ने बताया कि इसके अलावा 15 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेनों को एक दिन विशेष तौर पर रद्द किया गया है ताकि उनका सही ढंग से परिचालन किया जा सके। इनमें 12023/24 हावड़ा-पटना-हावड़ा जनशताब्दी, 12365 / 66  पटना-रांची-पटना जनशताब्दी , 12393/94  संपूर्ण क्रांति एक्स राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर, 12397/98 गया-नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनें शामिल हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में दही-चूड़ा की राजनीति...