Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेक इन इंडिया शेर का कदम है: प्रधानमंत्री मोदी

हमें फॉलो करें मेक इन इंडिया शेर का कदम है: प्रधानमंत्री मोदी
, गुरुवार, 25 सितम्बर 2014 (10:36 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में बनाओ) अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भरत के जानेमाने उद्योगपतियों ने अपने विचार रखा। 30 देशों के उद्योगपतियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अभियान के तहत देश में निवेश करने वाले घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत करने की बात है।
 

इस अभियान के माध्यम से मोदी उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे ताकि देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके और रोजगार तथा वृद्धि को प्रोत्साहन मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 4 बजे पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि....

* आइए, हम सब मिलकर मेक इंडिया कन्सेप्ट करें। 
* देश के गरीब से गरीब लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं।
* मेक इन इंडिया सिर्फ नारा या निमंत्रण नहीं बल्कि यह हम सबकी जिम्मेवारी है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे तो दुनिया को लोग मुंह खोलते हुए आएंगे। 
* सरकार होने का अहसास होना चाहिए।
* मैं इस विश्वास के साथ आगे बढ़ा हूं कि उन्हीं अधिकारियों, उन्हीं फाइलों के साथ भी व्यवस्था को बदला जा सकता है। 
* राज्यों का विकास भी तो भारत का ही विकास है।
* राज्य और केन्द्र को मिलकर काम करना चाहिए।
* हमारी सरकार का एजेंडा सिर्फ विकास है। 
 
* मैं लुक ईस्ट के साथ लिंक वेस्ट की बात भी करना चाहता हूं। 
* हम डिजिटल इंडिया के माध्यम से 
* हमारे पास टैलेंटेड मैन पॉवर है, हम यह सब दुनिया का बताना चाहते हैं। 
* इफेक्टिव गवर्नेंस चाहिए, इजी गवर्नेंस चाहिए।
* मेरे अफसर मुझसे एक कदम आगे हैं। 
* सरकारी प्रक्रियाओं में अब 10 की जगह एक पन्ना भरना होगा।
* हम उद्योगपतियों का पैसा नहीं डूबने देंगे। 
* व्यापार के नए क्षेत्र खुल रहे हैं। 
 
* हम सफाई की शुरुआत करेंगे, उद्योगपतियों के लिए इसमें भी अवसर है। 
* कचरे से बिजली बनाई जा सकती है। 
* हमें हाईवे और आईवेज दोनों चाहिए। 
* जब तक हम रेलवे, एयरपोर्ट विकसित नहीं करेंगे तब तक हम ग्लोबल मार्केट में अपनी जगह नहीं बना पाएंगी।
* अब तो मल्टी नेशनल कंपनियां भी आलू टमाटर बेचने निकल पड़ी हैं। 
* टूरिज्म के क्षेत्र में बहुत अवसर हैं। 
* नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं आप कहीं मत जाइए। 

* स्किल डेवलपमेंट से ही देश बदलेगा। 
* विदेशों में हर गली में वास्को डिगामा पैदा होंगे और खोजते खोजते भारत पहुंच जाएंगे। 
* मुझे न्योता देने की जरूरत नहीं, वे खुद आएंगे। 
* मेक इन इंडिया शेर का कदम है।
* मैं गुड गवर्नेंस नहीं, इफेक्टिव गवर्नेंस की बात कर रहा हूं। 
* सरकार चाहे तो भारत 135 से 50 वें क्रम पर होगा। 
* दुनिया एशिया की तरफ देख रही है। 

* जब हम मेक इन इंडिया की बात करते हैं तो हम आपको बड़ा बाजार देने की बात करती है। 
* गरीब को रोजगार का अवसर मिलेगा तो उस परिवार की परचेसिंग पॉवर बढ़ेगी। 
* गरीब के पास पैसा होगा तो बाजार भी बढ़ेगा। 
* जितनी जल्दी गरीब मध्यमवर्गीय बनेंगे तो भारत वाकई बड़े बाजार के रूप में सामने आएंगे। 
* भारतीयों के लिए एफडीआई फर्स्ट डेवलप इंडिया है। 
* भारत बड़ा बाजार है, लेकिन यह भी देखना है कि खरीद की शक्ति कितनी है। 
* 125 करोड़ देशवासियों के लिए एफडीआई जिम्मेवारी है और बाहर के लोगों के लिए अवसर है। 
* संसद के बाहर भी जन जन को जगाकर परिवर्तन लाया जा सकता है। 
* उद्योगपति डरते थे कि कब सीबीआई का छापा पड़ जाए।
* हमने देश इस तरह चलाया है कि अपने ही देशवासियों पर शक किया। मुझे इस चक्र को बदलना है।
* सरकार देश के हर नागरिक के लिए है। 
* सरकार पर उद्योगपतियों का भरोसा सबसे जरूरी चीज है। 
* उद्योगपतियों के विदेश पलायन से पीड़ा होती है। 
* हम हर देशवासी पर भरोसा करके चलना चाहते हैं।
* हमें अपने देश के नागरिकों पर भरोसा करना चाहिए।
* विश्वास का माहौल व्यवस्था परिवर्तन की ताकत रखता है। 

 
* इस स्थिति को हमें बदलना है। मेरा अनुभव कहता है कि हम स्थिति को बदल चुके हैं। 
* ऐसा क्या हुआ कि मेरे देश के लोग अपना देश छोड़कर बाहर जाने के लिए मजबूर हो जाएं।
* सभा भवन में सीट नहीं मिलने के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। उल्लेखनीय है कि सभागृह में सीट नहीं मिलने के कारण लोग खड़े हुए हैं। 
* इस सभागृह को इन सब कार्यक्रमों की आदत नहीं है। 
* मेक इन इंडिया में 30 देशों के लोग भाग ले रहे हैं। 
* मोदी ने मेक इन इंडिया कैंपेन लांच किया। 
* दिल्ली के विज्ञान भवन में चल रहा है कार्यक्रम।
 
 * प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया का पोर्टल लांच किया।
* बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि भारत मैन्यूफैक्चरिंग हब बनेगा।
* आईसीआईसीआई सीएमडी चंदा कोचर ने कहा कि नौ करोड़ को रोजगार देगा। मंगलयान से गर्व होता है। विकास के लिए सब काम करें।

* रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उद्योगों के लिए यह ऐतिहासिक दिन। मैक इन इंडिया मुहिम है। मंगल पर बड़ी फतह प्रेरणा है। प्रधानमंत्री ने सपनों को मौका दिया। मोदी के नेतृत्व में तेज विकास होगा।

* रिलायंस के मुकेश अंबानी ने कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक दिन है।

* टाटा समूह के प्रमुख सायरस मिस्त्री ने कहा कि श्रम कानून में सुधार की जरूरत है। टाटा समूह भारत में निवेश के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
* उद्योगपतियों के उद्बोधन शुरु मिस्त्री- रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। 

* थोड़ी देर में लॉन्च होगा 'मेक इन इंडिया मिशन'
* मेक इन इंडिया में 30 देशों के उद्योगपति भाग ले रहे हैं।

* लाइसेंस पाना आसान होगा।
* आज से मेक इन ‍इंडिया की शुरुआत।
* भारत को मैन्यूफेक्चरिंग हब बनाने का लक्ष्य।
* इस अवसर पर सरकार की ओर से कहा गया कि कंपनियों को सुविधाएं मिलेंगी। 
* विज्ञान भवन में देश-विदेश के जाने माने उद्योगपति मौजूद।
* नरेंद्र मोदी आज मेक इन इंडिया का शुभारंभ करने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंचे।

सरकार भारत में निवेशकों की सुगमता के लिए सभी प्रयास कर रही है। इसमें व्यावसायिक इकाइयों की पूछताछ आदि का 72 घंटे में जवाब देने के लिए एक प्रकोष्ठ का गठन भी शामिल है। यह सभी नियामकीय प्रक्रियाओं की निगरानी भी करेगा और उन्हें सरल बनाएगा। इसके साथ अनुपालन के बोझ को भी कम किया जाएगा।
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘सरकार एक नया रास्ता बनाने को प्रतिबद्ध है जिसमें कारोबारी इकाइयों को लाल कालीन पर स्वागत जैसा अनुभव देने का विचार है। विदेशी निवेशकों को नियामकीय व नीतिगत मुद्दों पर दिशानिर्देशन के लिए ‘भारत में निवेश’ प्रमुख संदर्भ बिंदु के रूप में काम करेगा। और उन्हें नियामकीय मंजूरियां दिलाने में मदद करेगा।’ आज के उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उद्योग नेताओं के अलावा मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, राजदूत व विचारक शामिल होंगे।
 
केंद्र सरकार ने ऐसे 25 महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की है जिनमें भारत दुनिया में अग्रणी स्थिति हासिल करने की क्षमता रखता है। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर एक सामान्य परिचय पुस्तिका के अलावा उपरोक्त महत्पूर्ण चिह्नित क्षेत्रों के बारे में अलग-अलग ब्रोशर भी जारी करेंगे। जिन महत्वपूर्ण क्षेत्रों के अलग-अलग ब्रोशर जारी किए जाएंगे उनमें वाहन, रसायन, आईटी, फार्मा, परिधान, बंदरगाह, विमानन, चमड़ा, पर्यटन एवं आतिथ्य, वेलनेस व रेलवे शामिल हैं।
 
विदेशी निवेशकों के भारत आगमन या प्रस्थान पर निवेशक सुविधा सेल उनकी मदद करेगा। यह मुख्य रूप से हरित व आधुनिक विनिर्माण पर केंद्रित होगा। इन कंपनियों को वैश्विक मूल्य श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने में मदद की जाएगी। यह अभियान राष्ट्रीय के अलावा राज्यस्तर व देश के बाहर मिशनों में भी पेश किया जाएगा। यह चयनित देश में विभिन्न क्षेत्रों की शीर्ष कंपनियों को लक्ष्य करेगा। इसके अलावा यह चुनिंदा घरेलू कंपनियों की भी पहचान करेगा जो नवोन्मेषण और नई प्रौद्योगिकी में अग्रणी हैं जिससे उन्हें वैश्विक स्तर पर चैंपियन के रूप में स्थापित किया जा सके।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi