संसद के आगामी विशेष सत्र के लिए अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के वास्ते विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A ) के सांसद 5 सितंबर को बैठक करेंगे। संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने यहां राजाजी मार्ग स्थित अपने घर पर यह बैठक बुलाई है।
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के विपक्षी गठबंधन के सांसद 18 से 22 सितंबर तक के सत्र के लिए अपनी संयुक्त रणनीति तैयार करने के वास्ते बैठक करेंगे।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां राजाजी मार्ग स्थित अपने आवास पर यह बैठक बुलाई है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष खरगे ने पांच सितंबर को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के सांसदों की एक बैठक भी बुलाई है। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संगठनात्मक मुद्दों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की।
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के घटक दल एकजुट हैं और 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विभिन्न मोर्चों पर एकजुटता से BJP का मुकाबला करने की योजना बना रहे हैं। गठबंधन के सहयोगी दलों ने संसद के मानसून सत्र के दौरान भी एकजुटता प्रदर्शित की थी। एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma