Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव से कहा- 'डटे रहो हम तुम्हारे साथ हैं।'

Advertiesment
हमें फॉलो करें ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव से कहा- 'डटे रहो हम तुम्हारे साथ हैं।'
लखनऊ/कोलकाता , शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (08:50 IST)
लखनऊ/कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने शनिवार सुबह अखिलेश यादव को फोन किया और कहा कि वो अखिलेश के साथ हैं आप डटे रहो। इससे पहले ममता ने समाजवादी पार्टी के आंतरिक उठा-पटक पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा में जीत चाहे किसी को भी मिले, लेकिन भाजपा को एक वोट नहीं मिलना चाहिए।
इससे पहले सपा के मामले में प्रतिक्रिया पूछने पर, ममता ने यहां राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'यह सपा का आंतरिक मामला है। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहती।' उन्होंने कहा, 'लेकिन जो भी जीते, चाहे बसपा या सपा, बस भाजपा को एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए। वे (मोदी सरकार) मायावती को धमकी दे रहे हैं। वे उन्हें धमकी दे रहे हैं जिन्होंने उनके (नोटबंदी के) फैसले का विरोध किया है। वे सिर्फ झूठ और अफवाह फैला रहे हैं। वे गोएबेल्स के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं।
 
ममता ने पिछले महीने लखनऊ में नोटबंदी के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित किया था जिसमें उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, 'वे  रोज गलतियां कर रहे हैं। उन्होंने बिहार में गलती की जहां लालू (प्रसाद) और नीतीश (कुमार) चुनाव जीत गए।' भगवा पार्टी पर अपने हमले जारी रखते हुए ममता ने कहा, 'जयललिता के निधन के सात दिनों के भीतर उन्होंने छापेमारी की है (तमिलनाडु के मुख्य सचिव पर) यदि चन्द्रबाबू  नायडू आवाज उठाएंगे तो उनके खिलाफ भी छापामारी करेंगे।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस करेगी अखिलेश यादव का समर्थन!