कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि लोगों ने खेला होबे को स्वीकार किया है। इसलिए राज्य में अब खेला होबे दिवस मनाया जाएगा।
पश्चिम बंगाल के चुनाव में खेला होबे के नारे का जमकर इस्तेमाल हुआ था। ममता बनर्जी ने इसी नारे के बल पर बंगाल चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी।
ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग ने भाजपा की मदद नहीं की होती तो वह 30 सीट भी नहीं जीत पाती।
ममता बनर्जी ने विधानसभा में इस बारे में ऐलान करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में खेला होबे दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग फुटबॉल क्लब्स को 50 हजार फुटबॉल भी दिए जाएंगे।