Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ममता बनर्जी को चुनाव आयोग का नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mamata Banerjee
कोलकाता , गुरुवार, 14 अप्रैल 2016 (22:20 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतों के दौर के बीच चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के कारण गुरुवार मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा, यह हमारे संज्ञान में लाया गया कि उन्होंने नए जिले आसनसोल के गठन का वादा किया है जिसके बाद उन्हें विस्तृत कारण बनाओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने कहा कि ममता ने कुछ अन्य ऐसी टिप्पणी की हैं जो आचार संहिता का उल्लंघन है। उनका जवाब मिलने के बाद ही भविष्य की कार्रवाई तय की जाएगी।
 
इस बीच कारण बताओ नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आयोग को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ललकारा और कहा कि राज्य के लोग 19 मई को उससे कारण पूछेंगे। 19 मई को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
 
उन्होंने सूरी में एक चुनावी रैली में कहा, अभी सुना कि उन्होंने (चुनाव आयोग ने) मुझे कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्योंकि मैंने कहा था कि मैं इंच दर इंच देखूंगी। मुझे जो अच्छा लगा मैंने कहा। मैं फिर कहूंगी, हजार बार कहूंगी करोड़ों बार कहूंगी, आपको (आयोग को) जो करना हो कर लीजिए। इससे पहले चुनाव आयोग ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को नया जिला आसनसोल बनाने एवं उनकी अन्य टिप्पणियों के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
 
बहरहाल, ममता ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस इसलिए जारी किया क्योंकि उन्होंने यह टिप्पणी की थी कि वह चुनाव के बाद प्रतिद्वंद्वी पार्टियों से मुकाबला करेंगी। 
 
तृणमूल प्रमुख ममता ने कहा, आप मेरे खिलाफ क्या करेंगे। आपने मेरे अधिकारी का तबादला कर दिया। क्या आप मेरा दिल्ली तबादला करेंगे। यदि आप मुझे यहां गाड़ देंगे तो मैं दिल्ली में निकल आऊंगी। यदि आपने मुझे धमकाया तो मैं कड़ी प्रतिक्रिया करूंगी। इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग को ममता को कारण बताओ नोटिस जारी करने से पहले बहुत बुनियादी अनिवार्य काम कर लेना चाहिए।
 
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, मुख्यमंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए धन्यवाद चुनाव आयोग। किसी सामान्य व्यक्ति नहीं राज्य की मुख्यमंत्री (और भारत की सबसे अधिक चर्चित राजनीतिक हस्तियों में से एक) को कारण बताओ नोटिस जारी करने से पहले हम चाहते थे कुछ बहुत बुनियादी अनिवार्य कार्य कर लिए जाने चाहिए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi