Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राज्यपाल पर ममता के आरोप, भ्रष्ट हैं जगदीप धनखड़

हमें फॉलो करें राज्यपाल पर ममता के आरोप, भ्रष्ट हैं जगदीप धनखड़
, सोमवार, 28 जून 2021 (19:31 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को सोमवार को एक 'भ्रष्ट व्यक्ति' कहा और उनकी हाल की उत्तर बंगाल यात्रा के उद्देश्य पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के उत्तरी हिस्से को विभाजित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

उन्होंने राज्य सचिवालय में कहा, वे एक भ्रष्ट आदमी हैं। उनका नाम 1996 के हवाला जैन मामले के आरोप पत्र में था। केंद्र सरकार ने राज्यपाल को इस तरह से बने रहने की अनुमति क्यों दी है? बनर्जी ने कहा कि धनखड़ का उत्तर बंगाल दौरा एक राजनीतिक हथकंडा था, क्योंकि वह केवल भाजपा के विधायकों और सांसदों से मिले थे।
ALSO READ: हमले के बाद सतर्क, एंटी ड्रोन इसराइली तकनीक का इस्तेमाल करेगी सेना
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, उन्होंने अचानक उत्तर बंगाल का दौरा क्यों किया? मुझे उत्तर बंगाल को बांटने के षड्यंत्र का आभास हो रहा है।तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह धनखड़ को हटाने के लिए केंद्र को कई पत्र लिख चुकी हैं।

बनर्जी ने कहा, संविधान के अनुसार, मैं उनसे मिलना, उनसे बात करना और सभी शिष्टाचार का पालन करना जारी रखूंगी, किंतु केंद्र सरकार को मेरे पत्रों के आधार पर कार्य करना चाहिए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में Black Fungus के 40 हजार 845 मामले