Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Live : नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान CM ममता बनर्जी घायल, बोलीं- साजिश के तहत मुझे गिराया गया, मेरा पैर कुचला

BJP ने बताया नाटक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Live : नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान CM ममता बनर्जी घायल, बोलीं- साजिश के तहत मुझे गिराया गया, मेरा पैर कुचला
, बुधवार, 10 मार्च 2021 (23:00 IST)
नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से धक्का दिए जाने की वजह से उनके एक पैर में चोट लगी है। घटना शाम को उस वक्त घटी जब बनर्जी रियापारा इलाके में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं।

चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के संबंध में राज्य पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट तुरंत भेजनी होगी।

10:59 PM, 10th Mar
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ घायल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल जानने बुधवार रात सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे। इस दौरान वहां उपस्थित सैंकड़ों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने विरोध जताते हुए 'वापस जाओ' के नारे लगाए। नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर धक्का दिए जाने से चोटिल हुईं बनर्जी का यहां एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनके बाएं पैर में चोट लगी है। तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा नारेबाजी किए जाने के बावजूद राज्यपाल अस्पताल के भीतर गए।

10:37 PM, 10th Mar
webdunia
सियासी पाखंड : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह सियासी पाखंड सहानुभूति बटोरने की कोशिश है। नंदीग्राम में मुश्किलें बढ़ती देख ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले इस 'नौटंकी' की योजना बनाई। ममता केवल राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ही नहीं वे पुलिस मंत्री भी हैं। क्या आप मान सकते हैं कि पुलिस मंत्री के साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था।

10:32 PM, 10th Mar
खबरों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कहा है कि अगर ममता बनर्जी चाहती हैं तो सरकार केंद्रीय सुरक्षा देने के लिए तैयार है।

10:30 PM, 10th Mar
नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चोट लगने के बाद तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन और रीसर्च के बाहर प्रदर्शन किया।

09:48 PM, 10th Mar
webdunia
भाजपा ने बताया नाटक : भाजपा ने इसे नाटक करार दिया। भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी नाटक करती रहती हैं। भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने न्यूज चैनलों से कहा कि बंगाल में ऐसा ममता का खौफ है कि कोई भी दल उनके खिलाफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है। ऐसे में यह ममता के सहानुभूति बटोरने की कोशिश है। विजयवर्गीय ने कहा कि अगर वाकई में हमला हुआ है तो ममता सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए। उन्होंने कहा कि आखिर कैसे पुलिस और कार्यकर्ता के रहते हुए हमला हो सकता है?

09:47 PM, 10th Mar
ममता बनर्जी ने बताया कि मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी जिसका दरवाजा खुला था। मैं वहां मंदिर में प्रार्थना करने जा रही थी। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर में सूजन आ गयी और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है।
 
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि घटना के समय मौके पर कोई स्थानीय पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहीं बनर्जी ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे साजिश है। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं क्योंकि मुख्यमंत्री को जेड-प्लस की सुरक्षा प्राप्त है।
 
बनर्जी को रात्रि विश्राम नंदीग्राम में ही करना था, लेकिन आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें कोलकाता लाया जा रहा है। वे पिछले दो दिन से पूर्ब मेदिनीपुर जिले में प्रचार कर रही थीं। आज दिन में ही उन्होंने हल्दिया में नामांकन पत्र दाखिल किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलमंत्री की स्वीकारो‍क्ति, कोरोना और कुछ अन्य वजहों से रेल के राजस्व में आई कमी