महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार तड़के प्रारंभ हो गया है, जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। अमृत स्नान करने के लिए संगम घाट पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "आज बसंत पंचमी है और आज हम भगवान सूर्य नारायण के सुंदर रूप के दर्शन करते हैं। होली का त्योहार देवी सरस्वती की पूजा के साथ शुरू हो रहा है" वहीं ममता कुलकर्णी विवाद पर बात करते हुए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी। बता दें कि एक इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने भी कई सारे सवालों के जवाब दिए हैं। महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ममता कुलकर्णी को 'श्री यमई ममता नंद गिरि' नाम दिया गया।
सरकार ने सीज किए बैंक अकाउंट : ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े को 10 करोड़ रुपए देने के सवाल पर कहा, “मेरे पास 10 करोड़ क्या, मेरे पास तो 1 करोड़ भी नहीं हैं। सरकार ने मेरे बैंक अकाउंट सीज किए हैं। मैं किस तरह रह रही हूं, आपको पता नहीं है। ये आंसू ऐसे नहीं आ रहे हैं, मैंने बहुत कुछ त्याग किया है।” किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने रामदेव बाबा के विरोध पर जवाब दिया और कहा, “अब मैं क्या बोलूं रामदेव बाबा को, उनको महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए।” आपको बता दें कि योग गुरु रामदेव ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर विरोध जताते हुए कहा था कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में संत नहीं बन जाता। इसके लिए कई वर्षों की तपस्या की जरूरत होती है।
धीरेंद्र शास्त्री पर भड़कीं ममता : बाबा बागेश्वर को लेकर ममता कुलकर्णी ने कहा, “वह नैपी धीरेंद्र शास्त्री हैं। जितनी उनकी आयु है, उतनी मैंने तपस्या की है। धीरेंद्र शास्त्री को एक चीज कहना चाहती हूं कि अपने गुरु से पुछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाइए।”
बता दें कि ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने पर जमकर विवाद चल रहा है। अखाड़े के संस्थापक ने कार्रवाई करते हुए किन्नर अखाड़े की लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को पद से हटाने की बात कही थी। इसके बाद से लगातार विवाद जारी है।
Edited By: Navin Rangiyal