Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला और पुरुष ने खुद को आग लगाई, अस्पताल में भर्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला और पुरुष ने खुद को आग लगाई, अस्पताल में भर्ती
, सोमवार, 16 अगस्त 2021 (13:53 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोमवार दोपहर एक महिला एवं पुरुष ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया और दोनों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया।
 
दोनों का ही फिलहाल उपचार किया जा रहा है और पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय एक महिला और पुरुष सुप्रीम कोर्ट के गेट पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। 
 
यह देखकर तुरंत सुरक्षाकर्मी उधर की तरफ दौड़े और तत्काल आग को बुझाया। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेगासस मामले में समिति करेगी जांच, केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा