Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐसी तलब लगी कि उड़ते इंडिगो में ही सुलगा ली बीड़ी, लैंड होते ही पुलिस ने किया स्‍वागत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indigo Orders 500 Jets

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 5 मार्च 2024 (18:57 IST)
man arrested for smoking in flight : तलब किसी भी चीज की हो एक बार लग जाए तो उसके बीना रह पाना मुश्‍किल है। एक शख्‍स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। एक शख्स को बीड़ी पीने की तलब लगी तो उसने उड़ती फ्लाइट में ही बीड़ी जला ली।

दरअसल, ये फ्लाइट दिल्ली से मुंबई जा रही थी। उड़ान के दौरान 42 साल के एक पैसेंजर को बीड़ी पीने की ऐसी तलब उठी कि उसने प्लेन में ही बीड़ी जला दी और पीने लगा। जब प्लेन में धुंआ उठा और उसकी गंध बाहर आने लगी तो यात्री भौचक्‍के रह गए और तुरंत क्रू ने उसे ऐसा करने से रोका। इसके बाद जब हवाई जहाज से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा तो यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बीड़ी पीने वाले यात्री का नाम मोहम्मद फखरुद्दीन मोहम्मद अमरुद्दीन बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 42 साल है। पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ IPC की धारा 336 और विमान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी जुडिशियल कस्टडी में है।

बाथरूम में मिली बीड़ी : मुंबई पुलिस के मुताबिक दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एक 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जो इंडिगो एयरलाइन के बाथरूम के अंदर दरवाजा बंद करके बीड़ी पी रहा था। बीड़ी की तेज गंध के कारण एयरलाइन क्रू मेंबर को शक हुआ। जिसके बाद क्रू मेंबर ने उसे बीड़ी पीने से रोका। जब क्रू मेंबर बाथरूम के अंदर गए तब उन्हें बाथरूम में पी हुई बीड़ी बरामद हुई। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है और उसने कहा है कि विमान में बीड़ी को लाइटर से जलाकर पिया था।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी यात्री ने उड़ते प्लेन में बीड़ी पी हो। अहमदाबाद से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले एक यात्री ने फ्लाइट के अंदर ही बीड़ी जलाकर पी थी। जब उससे प्लेन में बीड़ी पीने की वजह पूछी तो उसने कहा कि वह ट्रेन में सफर करते हुए बीड़ी पी लेता है, तो उसे लगा कि हवाई जहाज में भी बीड़ी पी सकते हैं।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रज्ञा ठाकुर ने BJP MLA की अवैध शराब दुकान पर चलाया हथौड़ा, पुलिस की समझाइश पर भी नहीं मानीं