Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पप्पू यादव को लॉरेंस के नाम से धमकाने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, साली की सिम से दे रहा था धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पप्पू यादव को लॉरेंस के नाम से धमकाने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, साली की सिम से दे रहा था धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 2 नवंबर 2024 (21:19 IST)
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महेश पांडेय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एम्स और रक्षा मंत्रालय की कैंटीन में भी काम कर चुका है।
ALSO READ: सोमी अली ने पहले सलमान के लिए लॉरेंस से लगाई थी गुहार, अब भाई जान की ही खोल दी पोल
पुलिस ने कहा कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के पीछे के उद्देश्य की जांच की जा रही है। पुलिस ने वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया। इसका इस्तेमाल सांसद को जान से मारने की धमकी देने के लिए किया था। आरोपी के पास से पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और कथित रूप से उसकी साली के सिम कार्ड को बरामद कर लिया गया है।
ALSO READ: Jammu Kashmir Encounter : लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर ढेर, श्रीनगर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी
गैंगस्टर से नेता बने यादव ने दावा किया था कि फोन करने वाला व्यक्ति उनके द्वारा बिश्नोई के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों से खफा था। बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद हैं।
 
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, यादव ने सोशल मीडिया मंच "एक्स" पर कहा था कि "अगर कानून द्वारा अनुमति दी गई तो" वह जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई के "पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे।"

पुलिस पूछताछ जारी : यादव ने कथित तौर पर ‘दुबई के एक नंबर से’ फोन कॉल आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने हालांकि, स्पष्ट किया कि उसे अभी तक पांडे का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई संबंध नहीं मिला है। उसने बताया कि गिरफ्तार पांडे से पूछताछ की जा रही है।
 
यूएई में रह रही साली की सिम का प्रयोग : पुलिस के मुताबिक पांडे ने स्वीकार किया है कि उसने सांसद से व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क किया था। आरोपी ने बताया कि संपर्क करने के लिए उसने संयुक्त अरब अमीरात में रह रही अपनी साली के सिम कार्ड का इस्तेमाल किया।
 
पुलिस के मुताबिक पांडे ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के तुरंत बाद बिश्नोई के खिलाफ यादव के गुस्से की खबर आने के बाद कथित तौर पर यह शरारत की थी। उसने सांसद का फोन नंबर गूगल से खोजा था।
 
यादव ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा था कि यदि उन्हें कानून द्वारा अनुमति दी गई तो वह बिश्नोई गिरोह को 24 घंटे के भीतर खत्म कर सकते हैं। बिश्नोई के सिद्दीकी मामले से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल सेट से पांडे ने कॉल किया था उसे सिम कार्ड सहित जब्त कर लिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bengal : लड़की की दुष्‍कर्म के बाद हत्या, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ली आरोपी की जान