नई दिल्ली। मोदी का भाषण सुनने के दौरान एक शख्स बेहोश होकर गिर पड़ा। जैसे ही घटना के बारे में पता चला पीएम मोदी ने डॉक्टरों की टीम को भेजा और शख्स का इलाज कराने के निर्देश दिए। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचे। पीएम ने यहां एक संक्षिप्त भाषण में चंद्रयान-3 की सफलता को असाधारण उपलब्धि बताया।
इसके बाद वह इसरो के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने चंद्रयान-3 को चांद पर सफलतापूर्वक लैंड कराने वाले वैज्ञानिकों से मुलाकात की। मोदी करीब 11:15 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां लोगों को संबोधित भी किया। जब प्रधानमंत्री भाषण दे रहे थे, तभी भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा। पीएम मोदी की उस व्यक्ति पर नजर पड़ी और उन्होंने अपने डॉक्टरों की टीम से तुरंत उसके स्वास्थ्य की जांच करने को कहा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है वीडियो में : वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी लोगों को संबोधित कर रहे हैं। तभी भीड़ में कोई बेहोश हो कर गिर पड़ता है। अपना संबोधन बीच में रोकते हुए पीएम मोदी कहते हैं, उनको जरा देखो, मेरी डॉक्टरों की टीम जरा पहुंचे उनके पास। मेरे साथ जो डॉक्टर हैं जरा देख लें इनको। उनको हाथ पकड़ कर ले जाइए, बिठा दीजिए कहीं और जूते वैगेरह खोल दीजिए उनका
बता दें कि प्रधानमंत्री कई मौकों पर ऐसी संवेदनशीलता दिखा चुके हैं। अगर कहीं से गुजर रहे हैं और उस रास्ते से एंबुलेंस जाती है, तो वह उसके लिए अपना काफिला रुकवा देते हैं। ताकि एंबुलेंस में मौजूद मरीज समय से अस्पताल पहुंच सके।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मेरी इच्छा थी कि वैज्ञानिकों से मुलाकात करूं। इसलिए विदेश से लौटकर बेंगलुरु पहुंचा और उन वैज्ञानिकों से मिला जिन्होंने देश को यह सिद्धि दिलाई। जब मैं इसरो पहुंचा तो चंद्रयान द्वारा जो तस्वीरें ली गई थीं, उन्हें पहली बार रिलीज करने का सौभाग्य भी मिला बता दें कि हाल ही में इसरो का मून मिशन सफल हुआ है, जिसके बाद मोदी वैज्ञानिकों से मिलने के लिए बैंगलुरु पहुंचे हैं।
Edited by Navin Rangiyal