राहुल जी शांति और मोहब्बत का पैगाम लेकर मणिपुर पहुंचे हैं।
— Congress (@INCIndia) June 29, 2023
इस बात से तानाशाह डरा हुआ है। pic.twitter.com/DFt9u0Xekb
मणिपुर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने आरोप लगाया कि गांधी के काफिले को रोकने का आदेश मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की ओर से आया था क्योंकि हर कोई उनका स्वागत कर रहा था।Shri @RahulGandhis convoy in Manipur has been stopped by the police near Bishnupur.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 29, 2023
He is going there to meet the people suffering in relief camps and to provide a healing touch in the strife-torn state.
PM Modi has not bothered to break his silence on Manipur. He has left…
इधर पुलिस सूत्रों ने कहा कि बिष्णुपुर जिले के उटलू गांव के निकट राजमार्ग पर टायर जलाए गए और काफिले पर कुछ पत्थर फेंके गए। हमें ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति की आशंका है और इसलिए एहतियातन काफिले को बिष्णुपुर में रुकने का अनुरोध किया।राहुल गांधी के मणिपुर जाने से पहले वहां की ऑल मणिपुर स्टूडेंट यूनियन ने राहुल गांधी के विजिट को बायकॉट करने की मांग की है।
— BJP (@BJP4India) June 29, 2023
कई सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन ने भी आह्वान किया था कि राहुल गांधी मणिपुर न आयें और यहां चिंगारी भड़काने का काम न करें।
- डॉ. @sambitswaraj pic.twitter.com/k3xWRBL4cz