Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

leaked video: सिसोदिया ने कहा- रीढ़ की हड्डी की चोट के चलते फिजियोथैरेपी करा रहे हैं जैन

हमें फॉलो करें leaked video: सिसोदिया ने कहा- रीढ़ की हड्डी की चोट के चलते फिजियोथैरेपी करा रहे हैं जैन
, शनिवार, 19 नवंबर 2022 (16:30 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तिहाड़ जेल से आप के मंत्री सत्येन्द्र जैन के वीडियो लीक करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रीढ़ की चोट के चलते उनकी फिजियोथैरेपी चल रही है। सिसोदिया ने भाजपा पर ओछे हथकंडों का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि जैन जेल में गिर गए थे।
 
जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में कैद हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी (जैन) रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और यहां तक कि उनकी दो सर्जरी भी हुईं। चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर उन्हें फिजियोथैरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में वह फिजियोथैरेपी कराते दिख रहे हैं।
 
सत्येन्द्र जैन (58) के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें वह तिहाड़ जेल में पैरों की मालिश कराते दिख रहे हैं। वीडियो में जैन कुछ दस्तावेज पढ़ते देखे जा सकते हैं जबकि सफेद टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति उनके पैरों की मालिश करते दिखाई दे रहा है।
 
सिसोदिया ने यह भी कहा कि जैन झूठे मामले में जेल में बंद हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) एमसीडी और गुजरात चुनाव हारने जा रहे हैं तथा इसलिए वे इस तरह के ओछे हथकंडों का सहारा ले रहे हैं। उन्हें दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव मुद्दों पर लड़ना चाहिए।
 
आप के वरिष्ठ नेता ने विश्वास जताया कि भाजपा जो चाहे कर सकती है, लेकिन उनकी पार्टी विजई होगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अदालत ने निर्देश दिया था कि वह विचाराधीन वीडियो को लीक न करें।
 
सिसोदिया ने कहा कि वीडियो लीक करना अदालत के निर्देश का उल्लंघन है। भाजपा ने वीडियो को लेकर निशाना साधते हुए मामले में आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए कहा आम आदमी पार्टी (आप) 'स्पा और मसाज पार्टी' बन गई है। उन्होंने केजरीवाल को जेल में जैन के आचरण की व्याख्या करने की चुनौती दी।
 
इस सप्ताह की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को जेल में जैन को विशेष सुविधा प्रदान करने में कथित संलिप्तता के लिए निलंबित कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां की एक अदालत में दावा किया था कि तिहाड़ जेल के अंदर जैन का विशेष सुविधा दी जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विकास मॉडल पर भाजपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव, विधायक दल की बैठक में सरकार-संगठन में तालमेल पर जोर