Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनीष सिसोदिया पर फेंकी स्याही

Advertiesment
हमें फॉलो करें Manish Sisodia
नई दिल्ली , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (13:10 IST)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सोमवार को स्याही फेंकी गई है। मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने पहुंचे थे।
सिसोदिया फिनलैंड से लौटने के बाद उपराज्यपाल से मिलने गए थे. यह मुलाकात डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को लेकर थी। वे मीडिया से बात कर ही रहे थे कि किसी ने उन पर स्याही फेंक दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह शख्स मंत्रियों के दिल्ली से बाहर होने को लेकर नाराज था। सिसोदिया ने इस घटना को लेकर कहा कि यह भाजपा और कांग्रेस की साजिश है।
 
इससे पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने सिसोदिया से कहा था कि फिनलैंड का अपना दौरा छोटा करें और चिकनगुनिया तथा डेंगू फैलने को देखते हुए जल्द दिल्ली लौटें, जिससे केजरीवाल की सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच तकरार और बढ़ गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में कब-कब हुए बड़े आतंकवादी हमले...